रेलवे अब पुराने कोचों में खोलेगी रेस्टोरेंट 

रेलवे अब पुराने कोचों में खोलेगी रेस्टोरेंट  गंगापुर सिटी

रेलवे अब पुराने कोचों में रेस्टोरेंट खोलेगी। रेलवे ने इसके टेंडर आमंत्रित किए जाएगें। जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा, उसे रेलवे स्टेशन के पास कोच उपलब्ध कराए जाएगें। कोटा मंडल में कोटा और सवाई माधोपुर में कोच रेस्टोरेंट खोले जाएगें। फिलहाल इसकी न्यूनतम दरें तय करने का काम किया जा रहा है। जबकि जबलपुर मंडल के पांच स्टेशनों के लिए 57 लाख से 31 लाख तक दरें तय की गई है।माना जा रहा है कोरोना काल में घटी आय को बढ़ाने के लिए रेलवे द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है। कोरोना काल में घटी आय को बढ़ाने के लिए रेलवे द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है। रेलवे द्वारा पुराने कोचों को रंग रोगन कर स्टेशन और प्लेटफॉर्म के पास खड़ा किया जाएगा। खाने और नाश्ते के लिए कोचों में टेबल और कुर्सियां लगाई जाएंगी। लोग कोचों में बैठकर नाश्ते और खाने का लुत्फ उठा सकेंगे। वही वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय पाल का कहना है कि कोटा व सवाई माधोपुर में यह रेस्टोरेंट खोले जाएगें। शर्ते तय कर इसकी निविदा निकालने की तैयारी  की जा रही है।