वीकेश मीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रेमराज व इसका एक साथी को भेजा न्यायिक अभिरक्षा में- गंगापुर सिटी
छोटी उदेई गांव में 16 नवंबर को हुई वीकेश मीणा की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्यआरोपी प्रेमराज मीना और उसकी गैग के एक अन्य बदमाश छोटू जोगी जो कि पूर्व में चार दिन के पुलिस रिमांड पर चलने के बाद बुधवार को फिर से पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां दोनों जनों को 22 दिसंबर 20 तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना ने आरोपियों प्रेमराज मीना व बदमाश छोटू जोगी को गंगापुरसिटी के न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जहां दोनों को पहले तीन दिन फिर दो दिन का और चार दिन का पुलिस रिमांड समाप्त हो जाने के बाद पेश किया गया था। पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करनें के बाद हत्या करने में काम में ली गए हथियार को बरामदगी करने सहित उनके साथ और कौन-कौन अपराधिक है के बारे में गहराई से पूछताछ की की गई।
उल्लेखनीय है कि 16 नवंबर को छोटी उदेई निवासी वीकेश मीणा(18) को कार व बाइकों पर सवार होकर आए कुछ बदमाशों ने गोली मार दी। वीकेश उस समय अपने घर की छत पर टहल रहा था। परिजन उसे अचेतावस्था में गंगापुर के सामान्य चिकित्सालय में ले गए। जहां से उसे जयपुर रेफर किया। लेकिन मंडावरी के पास रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। और परिजन शव को वापस गांव में ले आए और मुख्य मार्ग पर चारपाई पर शव को रखकर परिजन सहित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। दूसरे दिन राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने एसपी व जिला कलेक्टर से वार्ता के बाद मांगों पर सहमती बनने के बाद ट्रैक पर लगाया जाम से उठ गए थे। उसी दिन के बाद पुलिस ने टीम गठित कर मुख्य आरोपी और उसकी गैग के एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले एक जनों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि शेष आरोपितों की तेज तलाश की जा रही है। जल्दी ही वे भी पकड़े जाएगें।