कोटा से चलने वाली चेन्नई नई ग्रुप की ट्रेनों समेत 29 ट्रेनें अभी भी नहीं दौड़ रही- गंगापुर सिटी
कोटा होकर चलने वाली चेन्नई ग्रुप की ट्रेनों सहित 29 ट्रेनें 8 महीने कोरोना काल से बंद है। इसमें कई महत्वपूर्ण ट्रेने शामिल है,जो लंबी दूरी की ट्रेनों में गिनी जाती है। इससे यात्रियों को चेन्नई सिकंदराबाद पुरी तंबावरम कोयंबटूर जामनगर कटरा कोचि वाली सहित अन्य स्थानों पर आने जाने में परेशानी हो रही है। कोरोना संक्रमण के कारण इंडियन रेलवे की ट्रेनों को 23 मार्च से बंद कर दिया गया था। इनमें पश्चिम मध्य रेलवे की 90 ट्रेने भी शामिल है।कोटा रेल मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनें भी बंद की गई थी। इसमें से कुछ ही ट्रेने स्पेशल ट्रेन के नाम से चलाई है। अभी भी लंबी दूरी की ट्रेनों में गिनी जाने वाली चेन्नई ग्रुप की ट्रेनों को नहीं चलाया है
साप्ताहिक ट्रेनों का अभी नहीं हो रहा संचालन
कोरोना काल में बंद की गई साप्ताहिक ट्रेन अमृतसर कोच्चि वाली चंडीगढ़ कोचि वाली देहरादून कोच्चि वाली कामाख्या गांधीधाम, गांधीधाम हावड़ा मुंबई निजामुददीन संपर्क क्रांति बांद्रा जयपुर साप्ताहिक मुंबई जयपुर दूरंतों ट्रेन अभी शुरु नहीं हो सकी है। यह सभी ट्रेनें कोटा मंडल से होकर गुजरती है। इससे कोटा रेल मंडल के कोटा,सवाई माधोपुर,गंगापुर सिटी, बयाना ,हिण्डौन सिटी, भरतपुर आदि के यात्रियों को लंबी दूरी की ट्रेनों की सुविधा नहीं मिल रही है।