कानून व्यवस्था एवं निष्पक्ष व निर्भीक चुनाव के लिए पुलिस आरएसी होमगार्ड का 800 का पुलिस जाब्ता तैनात
कमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक संभालगे- गंगापुर सिटी
गंगापुर सिटी में नगर परिषद चुनाव शुक्रवार को होंगे उक्त चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था एवं निष्पक्ष व निर्भीक चुनाव के लिए सोशल डिस्टेंसिग की फालना के लिए जिला पुलिस आरएसी होमगार्ड का कुल 800 का पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।पुलिस उप अधीक्षक कालूराम मीणा ने बताया कि गंगापुर सिटी में पूर्व से ही तैनात आरएसी की एक कंपनी के अलावा दो और आरएसी की कंपनी चुनाव संपन्न कराने के लिए तैनात की गई है।
चुनाव संपादन के लिए प्रत्येक बूथ पर 2 जवान तैनात किए गए हैं एवं सोशल डिस्टेंसिंग फालना के लिए प्रत्येक बूथ पर एक होमगार्ड का जवान तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त 1 -4 का जाप्ता में हथियार के तैनात किए गए हैं। कानून व्यवस्था एवं निगरानी के लिए 20 मोबाइल पार्टी जिसमें प्रत्येक में 1 -3 का जाब्ता सहित कुल 80 जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा समस्त थाना इलाका पुलिस द्वारा अपनी-अपनी थाना पुलिस के द्वारा मोबाइल पार्टी के साथ गश्त व निगरानी करते रहेंगे।नगर परिषद क्षेत्र में चुनाव आचार है।
पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र गंगापुर सिटी के मतदाता व्यवस्थाओं को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा,सहायक प्रभारी पुलिस उप अधीक्षक गंगापुर सिटी कालूराम मीणा के सहायता के लिए कोतवाली थाना प्रभारी अनिल मुंडे, गंगापुर सदर थाना प्रभारी श्रीकृष्ण मीणा,उदेई मोड़ थाना प्रभारी जगदीश भरद्वाज होंगे नगर परिषद क्षेत्र में है सुपर वाईजरी पुलिस अधिकारी नियोजित किए गए हैं। जिसमें एक उप अधीक्षक 4 पुलिस निरीक्षक एक उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी होंगे। जिनके साथ तीन जवानों का जाब्ता तैनात किया गया है। रिजर्व जाप्ता में 105 जिसमें कोटा व बूंदी पुलिस आर ए सी का जाब्ता एवं एक क्यूआरटी टीम लगाई गई है जिसमें 1-5 का जाब्ता भी ईवीएम गार्ड के लिए 2 -8 का जाब्ता लगाया गया है।