भरतपुर के सैदपुरा (नदबई) में राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय खोले जाने की स्वीकृति – संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री
जयपुर 04 जून। संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2021-22 के बिन्दु संख्या 51 की पालना में राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय, सैदपुरा (नदबई), जिला भरतपुर खोले जाने की वित्त विभाग द्वारा प्रदत्त सहमति के अनुसरण में स्वीकृति प्रदान की गई है। इस हेतु निम्नानुसार पदों के सृजन की स्वीकृति एतद द्वारा प्रदान की गई है। जिसके अनुसार महाविद्यालय में प्राचार्य शास्त्री लेवल/वेतनमान 37400-67000 (ग्रेड पे 9000) के 01 पद, कॉलेज व्याख्याता लेवल/वेतनमान
15600-39100 (ब्रेड पे 6000) के 05 पद,
लाइबेरियन ग्रेड-2 लेवल / वेतनमान एल- 11 के 01 पद, पी.टी.आई ग्रेड-2
लेवल / वेतनमान एल- 11 के 01 पद,
कनिष्ठ सहायक लेवल / वेतनमान एल- 05 के 01 पद तथा
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
लेवल / वेतनमान एल -1 के 01 पद की स्वीकृति प्रदान की गई है। महाविद्यालय द्वारा 01 चौकीदार की सेवायें रेक्सको ¼ Rexco½ के माध्यम से ली जा सकती है। विभाग को यह भी परामर्श दिया गया है कि इस महाविद्यालय के लिए रूसा ¼RUSA½ के अन्तर्गत अनुदान प्राप्त किये जाने का प्रयास करें। यह स्वीकृति वित्त विभाग की आई.डी. संख्या 102101851 दिनांक 19.04.2021 द्वारा प्रदेश सहमति के अनुसरण में जारी की गई है।