नागरिक सुरक्षा जयपुर की रेस्क्यू टीम ने कुएं में गिरे युवक को जीवित बाहर निकाला

नागरिक सुरक्षा जयपुर की रेस्क्यू टीम ने कुएं में गिरे युवक को जीवित बाहर निकाला
जयपुर 9 जून। नागरिक सुरक्षा जयपुर की रेस्क्यू टीम ने बुधवार को बगरू के पास महेन्द्रा सेज थाना क्षेत्र में कुएंं में गिरे एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाला।

उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा श्री जगदीश रावत ने बताया कि बुधवार को जिला नियंत्रण कक्ष, कलेक्ट्रेट जयपुर में दोपहर 1.48 बजे के करीब पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र महेन्द्रा सेज ग्राम चिरोटा में एक युवक कुएं में गिर गया है। इसके बाद रेस्क्यू टीम को आवश्यक उपकरणों सहित घटनास्थल हेतु रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें :   सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता
नागरिक सुरक्षा जयपुर की रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पंहुचने के पश्चात रेस्क्यू टीम के सदस्य श्री महेन्द्र कुमार सेवदा ने सूखेे कुंए में उतरकर 15 मिनट में रेस्क्यू कर कुएं में गिरे युवक श्री सुमित मेहता उम्र-23 साल को जीवित बाहर निकाल लिया। रेस्क्यू के दौरान श्री राजेश कुमार मीना के नेतृत्व में डिस्टि्रक्ट क्विक रेसपांस टीम के सदस्य भी भीम सिंह मीना, श्री युनूस खांन, श्री गिर्राज सैनी, श्री असरार अहमद, श्री अशोक मवाई, श्री युवराज सिंह, श्री विक्रम सिंह, श्री मुकेश बुनकर एवं श्री रोहिताश द्वारा भी रेस्क्यू कार्य में सहयोग किया गया।