प्रदेश की खाद्य प्रयोगशालाओं की जांच रिपोर्ट अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्य
जयपुर, 15 जून। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेश की खाद्य प्रयोगशालाओं की जांच की रिपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में मिलावटखोरी पर नियंत्रण करने के लिए इन प्रयोगशालाओं को अलग-अलग जिलों में स्थापित किया गया था। उन्होंने बताया कि राज्य में खाद्य पदाथोर्ं में मिलावट की जांच करने वाली राज्य खाद्य प्रयोगशालाएं जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, बांसवाड़ा, अलवर एवं बीकानेर NABL मान्यता प्राप्त कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इन खाद्य प्रयोगशालाओ द्वारा जारी जांच रिपोर्ट अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य होगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि संपूर्ण भारत में राजस्थान राज्य ही एकमात्र ऎसा राज्य है जहां की 9 खाद्य प्रयोगशालाएं NABL मान्यता प्राप्त कर चुकी हैं।