दिगम्बर जैन समाज की नई पहल
चक्रवर्ती विवाह का आयोजन
सवाई माधोपुर 11 दिसम्बर। संत शिरोमणि दिगंबर जैनाचार्य विद्यासागरजी के परम प्रभावक शिष्य-निर्यापक मुनि सुधासागरजी की प्रेरणा एवं महिला महासमिति संभाग सवाई माधोपुर की निराली पहल पर स्थानीय दिगंबर जैन समाज के इतिहास में पहली बार शुक्रवार 11 दिसम्बर को स.मा. शहर निवासी अरविंद-सुमन झांझरी के पुत्र विकास एवं देवली (टोंक) निवासी पारसचंद – निर्मला वैद की पुत्री प्रतिभा का चक्रवर्ती विवाह सम्पन्न हुआ।
सकल दिगम्बर जैन समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि आलनपुर स्थित दिगम्बर जैन नेमिनाथ अतिशय क्षेत्र दीवानजी की नसिया मंदिर में ही प्रतीकात्मक रूप से बारात निकाली गई। वहीं पंडित महावीर अनोपड़ा के निर्देशन एवं राजेश बाकलीवाल व विनय पापड़ीवाल के भजनों के बीच नव युगल ने भगवान की वेदी की परिक्रमा कर फेरे लिए और जिनेंद्र प्रतिमाओं को ही अपने दांपत्य सूत्र में बंधने का साक्षी बना कर विवाह की सभी रस्में धार्मिक रीति से संपन्न की गई।
जैन ने बताया कि चक्रवर्ती विवाह की परंपरानुसार नव दंपती फेरे लेने के बाद सीधे घर न जाकर तीर्थ स्थलों के दर्शन-वंदन के लिए जाएगा तथा एक सप्ताह तक ब्रह्मचर्य का पालन करेगा। इसके बाद दुल्हन शास्त्र व पुराण हाथ में लेकर गृह प्रवेश करेगी और दांपत्य जीवन शुरू करेगी।