भाजपा में बयानबाज़ी घमासान प्रकरण
पूर्व मंत्री डॉक्टर रोहिताश्व शर्मा को भेजा गया नोटिस रोहिताश शर्मा के द्वारा दिए गए बयान का दिया हवाला राजस्थान में भाजपा के नेता दफ्तरों से पार्टी चला रहे हैं गाँव में कोई नहीं जा रहा है, जिसके कारण उप चुनाव में पार्टी को हार मिली “इस वक्त राजस्थान में विपक्ष का केन्द्र में कांग्रेस जैसा हाल हो गया “जिस तरह केन्द्र में कांग्रेस विपक्ष के रूप में फेल हो गई हैं वैसे ही राजस्थान में भाजपा का विपक्ष में हाल कांग्रेस के खिलाफ भाजपा के नेता भी दफ्तर में बैठकर राजनीति करने में लगी
गाँव में जाते नहीं भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व पर आरोप लगाते हुये कहा कि “केन्द्र में हमारे मंत्री नेता भी आपके क्षेत्र में सीमित रह गये पूरे राजस्थान की कोई सूध लेने वाला नहीं है केन्द्रीय मंत्री भी अपने क्षेत्र तक सीमित हो कर रह गये हैं “मौजूदा भाजपा – के नेता सिर्फ नेतागिरी कर रहे हैं
अभी प्रदेश स्तर का कोई नेता नहीं जिसको पूरे राजस्थान की जानकारी हो इसी कारण प्रदेश भाजपा को नुकसान हुआ है। भाजपा अनुशासन समिति में इन बयानों का हवाला देते हुए लिखा अनर्गल आरोप भाजपा संगठन पर सार्वजनिक रूप से लगाये जो तथ्यों से परे आपने प्रदेश पदाधिकारियों के लिए अपनी बातचीत में अपशब्द व गाली का उपयोग किया और इससे पार्टी की छवि को धूमिल किया जबकि आप भाजपा में कई महत्वपूर्ण पदों का निर्वाहन किया है आपने उपरोक्त कृत्य द्वारा भाजपा संगठन को क्षति पहुंचाने का कार्य किया जो पार्टी के संविधान में वर्णित अनुशासन भंग की परिभाषा में आता मिलने के पन्द्रह दिन में प्रदेशाध्यक्ष के समक्ष मांगा गया जवाब
अन्यथा यह माना जायेगा कि आप पर जो अनुशासन भंग के आरोप है
उसके बचाव में आपको कुछ नहीं कहना है आपका प्रकरण अग्रीम कार्यवाही हेतु प्रदेश अनुशासन समिति को प्रेषित कर दिया जायेगा