हर महीने सबसे ज्यादा कमाई वाले आगार को डिपो ऑफ द मंथ के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित
रोडवेज ने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए शुरु की योजना- गंगापुर सिटी
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। अब कड़ी मेहनत अब कड़ी मेहनत और बेहत्तर राजस्व देने वाले आगारों को डिपों ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
इस संबंध में रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबंन्ध निदेशक (सीएमडी)ने आदेश जारी कर दिए है। आदेश के अनुसार छिपों को अधिकतम आय अर्जित करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से मुख्यालय स्तर पर प्रतिमाह डिपों द्वारा अर्जित आय की समीक्षा कर संचालित बस की प्रति बस प्रतिदिन सर्वाधिक आय अर्जित करने वाले डिपों का चयन कर जनवरी 2021 से प्रत्येक माह डिपों ऑफ द मंथ घोषित किया जाएगा। तथा अगस्त 2021 तक जिस डिपों का सबसेअधिक बार डिपों ऑफ दी मंथ के यचन होगा। उस डिपो को डिपों ऑफ दी ईयर घोषित करते हुए रोडवेज स्थापना दिवस के अवसर पर डिपो ऑफ ईयर एवं प्रत्येक माह के घोषित डिपो ऑफ द मंथ को सम्मानीत किया जाएगा। इसके अलावा डिपो ऑफ द ईयर एवं डिपो ऑफ मंथ के मुख्य प्रबन्धक द्वारा अनुशासित कार्मिकों को भी उनकी उत्कृष्ठ सेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में हिण्डौन आगार के मुख्य प्रबंधक विष्णु कुमार ने बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में अभी तक उत्कृष्ठ कार्य करने वाले डिपो व उसमें कार्यरत कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए कोई भी योजना लागू नहीं थी। इसलिए कर्मचारियों को मोटिवेट करने के लिए यह योजना लागू की गई है।