स्काउट्स ने रेलवे स्टेशन पर मास्क बांटे गंगापुर सिटी
पश्चिम मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स गंगापुर सिटी के विवेकानंद रोवर क्रू के सदस्यों ने रविवार को सुबह रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मास्क बांटे। इस दौरान जिन यात्रियों पर मास्क नहीं थे उन्हें दिए गए।रोवर लीडर एम.के .शर्मा ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर रविवार को प्रात: 7:30 बजे से मास्क बांटना शुरू किया, जिन यात्रियों ने मास्क नहीं लगा रखे थे। उन्हें रोककर मास्क लगाने के फायदे एवं मास्क पहनने के सही तरीके की जानकारी दी, मास्क इस तरह पहनना चाहिए कि मुंह, नाक ठीक तरीके से ढंकी रहे। जिनके पास मास्क नहीं थे उन्हें मौके पर ही मास्क उपलब्ध कराए, यात्रियों को जागरूक करने के लिए स्काउट्स ने मास्क ही वैक्सीन है। मास्क लगाओ जीवन बचाओ की तख्तियां हाथों में ले रखी थी।
इस कार्यक्रम में स्काउट पीयूष चतुर्वेदी के अलावा आरपीएफ स्टाफ के बी. एल शर्मा, नरेश कुमार गुर्जर, अशोक कुमार तथा चेकिंग स्टाफ के पी पी मीना, जितेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, मुनिराज मीना, बी एल मीणा आदि ने सहयोग किया। इस अवसर पर भगवान सहाय गुप्ता ,नवल किशोर,ओम प्रकाश गुप्ता, शैलेंद्र शर्मा ,ओमप्रकाश खंडेलवाल आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि पिछले रविवार को भी मास्क वितरण कार्यक्रम किया था, यात्रियों में जागरूकता की वृद्धि का प्रमाण है कि पिछले रविवार को 68 व्यक्तियों के मुकाबले इस रविवार को 42 व्यक्ति ही बिना मास्क पाए गए।