राजस्थान पटवार संघ 14 दिसम्बर को करेगा पेनडाउन हड़ताल व 21 दिसम्बर को पटवारी निकालेंगे मूक रैली
महेन्द्र शर्मा
वजीरपुर, राजस्थान पटवार संघ द्वारा सोमवार को पैनडाउन हड़ताल करेंगे। 21को मूक रैली निकाली जावेगी। राजस्थान जिला पटवार संघ के महामंत्री शेरसिंह मीणा ने बताया कि12 दिसम्बर को जूम मिटिंग ऐप के जरिए वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्थान पटवार संघ के समस्त प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों, जिलाध्यक्षों एवं जिला महामंत्रियो की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जयपुर में 8 नवम्बर को हुई महासमिति में लिए गए निर्णय के अनुसार पटवारी हक यात्रा कार्यक्रम के आगामी कार्यक्रमों दिनांक 14 दिसम्बर 2020 को सम्पूर्ण राजस्थान के समस्त पटवारियों द्वारा एक दिन का कलम डाउन रखकर उपखण्ड अधिकारी को मांगपत्र सौंपा जाएगा l 16 दिसम्बर को राज्य के समस्त जिलों में जिला कलेक्टर को मांगपत्र एवं 21 दिसम्बर 2020 को जिला मुख्यालय पर होने वाली मूक रैली के संबंध में ज्ञापन सौंपा जाएगा और 21 दिसम्बर 2020 को सम्पूर्ण राज्य में जिला मुख्यालयों पर मूक रैली एवं काला मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा l
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार निमीवाल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऋषिवल्लभ शर्मा, प्रदेश उपाध्य्क्ष दलीप कुमार दक, प्रदेश संगठन मंत्री विमला मीणा, प्रदेश संयुक्त मंत्री सुन्दर विश्नोई, कोषाध्यक्ष विजय सिंह हाडा़ एवं राजस्थान पटवार संघ के समस्त जिलों के प्रतिनिधि शामिल हुए l
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में सवाईमाधोपुर जिले से जिला महामंत्री शेरसिंह मीणा एवं जिला उपाध्यक्ष सरोज मीणा उपस्थित रहे l आज की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आन्दोलन की आगामी रणनीति हेतु राजस्थान पटवार संघ की महासमिति का आयोजन 09 जनवरी 2021 को सांवरिया जी चित्तौड़गढ़ में किया जाएगा जिसमें समस्त प्रदेश कार्यकारिणी, उपनिवेश प्रतिनिधि, सिचाई प्रतिनिधि एवं सभी जिलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे l