बिजली, पानी, चिकित्सा सहित अन्य विभागों के कार्याे की प्रगति
समीक्षा कर दिए निर्देश
सवाईमाधोपुर, जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सोमवार को बिजली, पानी, चिकित्सा सहित अन्य विभागों की समीक्षा बैठक में विभागों में चल रहे कार्याे एवं योजनाओं की समय पर क्रियांविति के संबंध में निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों की योजनाआंे एवं स्वीकृत कार्याे की प्रगति समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन के कार्याे को प्राथमिकता के साथ निस्तारित करें। जिससे पैंडेंसी नहीं रहे। उन्होंने जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियन्ता को झूलते और जर्जर तारों को बदलने या मरम्मत करने के निर्देश दिये हैं। सिंगल फेस और थ्री फेस ट्रांसफार्मरों की जिले में मांग और उपलब्धता की समीक्षा की। इसी प्रकार कृषि कनेक्शन एवं घरेलू कनेक्शन देने के कार्याे में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में बिजली निगम की प्रगतिरत 132 केवी एवं 33 केवी जीएसएस के कार्याे की समीक्षा की।
जिला कलेक्टर ने पीएचईडी के कार्याे की समीक्षा करते हुए अधीक्षण अभियंता से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने जिले में संचालित पेयजल की पाइप्ड योजना, जनता जल योजना एवं हैंडपंप आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जिले में स्वीकृत 379 नए हैंडपंप के संबंध में प्रगति, खराब हैंडपंपों की मरम्मत के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने नाकारा हो चुके हैंडपंपों का सर्वे करवाकर इन्हें भूजल रिचार्ज के रूप में उपयोग करवाने के लिए विशेष प्रयास के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में शुद्ध पेयजल के लिए संचालित 123 आरओ प्लांट, सोलरबेस नलकूप, डीएफयू यूनिट आदि के संचालन की समीक्षा कर निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जनहित को सर्वाेपरि रखते हुए अधिकारी कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों से कार्याे को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए तथा कहा कि कार्याे को पूरा करने तथा योजनाओं का लाभ पात्रों को मिले। बैठक में डीएम ने अति.सीएमएचओ को निर्देश दिये कि नियमित टीकाकरण की प्रगति को बढायें, मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिये अभी से पूरी तैयारी रखें। इसी प्रकार जिले में कोविड -19 की स्थिति, सैंपल बढाने तथा इसके लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त से नगर के सौंदर्यीकरण तथा सफाई व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के लिए विशेष प्रयास के निर्देश दिए। इसी प्रकार आरयूआईडीपी के अधिशासी अभियंता को सीवरेज कार्य को समय पर करवाने के निर्देश देते हुए अब तक हुई कार्य की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने आयुक्त नगर परिषद एवं आरयूआईडीपी के अधिशासी अभियंता को समन्वय कर सीवरेज के कनेक्शन के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से सडकों के पेचवर्क एवं मरम्मत के कार्य की समीक्षा की।
कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को पावर पोइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विभागों की योजनाओं के संबंध में प्रगति बताने के निर्देश दिए। बैठक में अधीक्षण अभियंता पीएचईडी सीताराम मीना, जेवीवीएनएल, पीडब्ल्यूडी, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. कैलाश सोनी, नगर परिषद आयुक्त सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।