नगर परिषद अध्यक्ष के लिए 15 दिसंबर को अपरान्ह तीन बजे तक किए जा सकते है
नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत
सवाई माधोपुर, राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान जयपुर द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार जिले की नगर परिषद सवाई माधोपुर तथा गंगापुरसिटी के अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए लोकसूचना सम्बन्धित रिटर्निग अधिकारी द्वारा 14 दिसंबर को जारी कर दी गई है। रिटर्निग अधिकारी द्वारा जारी की गई लोकसूचना के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन पत्र 15 दिसंबर को अपरान्ह तीन बजे तक सम्बन्धित नगर परिषद के कार्यालय में रिटर्निग अधिकारी या सहायक रिटर्निग अधिकारी को प्रस्तुत किये जा सकेगें। नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के प्रथम दिन 14 दिसंबर को सवाई माधोपुर एवं गंगापुर नगर परिषद के रिटर्निग अधिकारियों के समक्ष एक भी नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं हुआ।
प्राप्त नाम निर्देशनपत्रों की संवीक्षा दिनांक 16 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे से होगी। अभ्यर्थिता 17 दिसंबर को अपरान्ह 3 बजे तक वापस ली जा सकेगी। निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन अभ्यर्थिता वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने के तुरन्त बाद किया जाएगा। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो दिनांक 20 दिसम्बर, 2020 को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक नगर परिषद कार्यालय में होगा तथा मतों की गणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद की जाएगी।
उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए नगर परिषद के निर्वाचित सदस्यों की बैठक दिनांक 21 दिसम्बर, 2020 को प्रातः 10.00 बजे सम्बन्धित नगर परिषद के कार्यालय में होगी। उपाध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रातः 11.00 बजे तक प्राप्त किये जाऐगें। प्रातः 11.30 बजे से नाम निर्देशनपत्रों की संवीक्षा होगी तथा अपरान्ह 2.00 बजे तक अभ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी। मतदान यदि आवश्यक हुआ तो अपरान्ह 2.30 बजे से सांय 5.00 बजे के मध्य होगा तथा मतों की गणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी।