अभी तक कई पार्षदों ने नही लिए जीत के प्रमाण पत्र

अभी तक कई पार्षदों ने नही लिए जीत के प्रमाण पत्र -सवाई माधोपुर 15 दिसम्बर 2020

सवाई माधोपुर नगर परिषद की मतगणना ओर चुनाव परिणाम घोषित हुवे दो दिन हो गए । मगर अभी भी कई ऐसे विजेता पार्षद है जिन्होंने अभी तक ना तो शपथ ली और ना ही जीत का प्रमाण पत्र । रिटर्निंग अधिकारी कपिल शर्मा ने बताया कि चुनाव परिमाण घोषित होने के तुरंत बाद उसी दिन करीब 10 विजेता पार्षदों को शपथ दिलवाई गई और उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया गया । उसके बाद विधायक दानिश अबरार के नेतृत्व में आये करीब 35 पार्षदों को नगर परिषद सभागार में शपथ दिलवाकर जीत का प्रमाण पत्र दिए गए । उसके बाद दो और पार्षद अपना प्रमाण पत्र ले गए । मगर अभी भी करीब 13 विजेता पार्षद ऐसे है जो अपना जीत का प्रमाण पत्र नही ले गए है । रिटर्निंग अधिकारी के अनुसार विजेता पार्षद सभापति के चुनावों में तब मतदान नही कर सकते जब तक उन्हें शपथ नही दिलाई जाये और जीत का प्रमाण पत्र नही दिया जायेगा । रिटर्निंग अधिकारी का कहना है कि उनके द्वारा शेष रहे सभी विजेता पार्षदों को सूचना दे दी गई है और उनके आते ही उन्हें शपथ दिलाकर जीत का प्रमाण पत्र सौंप दिया जायेगा । गौरतलब है कि इनमें अधिकतर पार्षद भाजपा के है जिन्होंने अभी तक जीत का प्रमाण पत्र नही लिया है । क्यो की भाजपा के पार्षद बाड़ाबंदी में है और बाड़ाबंदी से निकलने के बाद ही वे अपना प्रमाण पत्र ले सकेंगे । पार्षदों को सभापति के लिए मतदान करने का अधिकार भी तब ही मिलेगा जब वो अपनी जीत का प्रमाण पत्र और शपथ लेंगे ।

यह भी पढ़ें :   जयपुर एयरपोर्ट पर 461 ग्राम सोने के साथ पकड़ा मजदूर