यूनियन का वार्षिक अधिवेशन 18 दिसंबर को जबलपुर में होगा
कोटा मंडल से लगभग 200 पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जबलपुर जाएंगे,यूनियन के पदाधिकारियों ने की तैयारी गंगापुर सिटी
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन का 18 वां वार्षिक अधिवेशन 18 दिसंबर को जबलपुर में होगा। इसके लिए वेसट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने जाने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है। साथ ही उन्हें जाने के लिए निर्देश दिए गए है।यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि वार्षिक अधिवेशन उद्घाटन ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा करेंग। अधिवेशन में न्यू पेंशन स्कीम को रद्द करने एवं पुरानी पेंशन योजना सुनिश्चित करने, एक जनवरी 2020 से फ्रीज डी ए के आदेश जारी कर भुगतान करने, रात्रि कालीन ड्यूटी भत्ते की सीलिंग लिमिट समाप्त कर सभी कर्मचारियों को भुगतान करने खाली पदों को भरने सहित कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।
साथ ही रेलवे के प्राइवेटाइजेशन के विरोध में आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।अधिवेशन में भाग लेने के लिए कोटा मंडल से लगभग 200 पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जबलपुर जाएंगे गंगापुर सिटी से भी लगभग दो दर्जन पदाधिकारी अधिवेशन में भाग लेने के लिए जबलपुर जाएंगे।