कांग्रेस के पास बहुमत होता तो विधायक किसी भी कीमत पर किसी दलित-मुस्लिम या ओबीसी को सभापति नही बनाते-बसपा जिला प्रभारी कासिम अली गंगापुर सिटी
बसपा जिला प्रभारी कासिम अली ने कहा बहुजनो का कल्याण बसपा में ही संभव है । बसपा 10 सीटो पर चुनाव लड़ी 1 सीट पर जीत हासिल की और 4 पर दूसरे स्थान पर रही। नगर परिषद गंगापुर सिटी सभापति के चुनाव को लेकर बसपा के जिला प्रभारी कासिम अली ने बयान जारी कर कहा विधायक सभापति के चुनाव को लेकर ओछी राजनीति कर रहे है। कांग्रेस के मात्र 11 पार्षद है बहुमत के लिये 31 पार्षद चाहिए। निर्दलीय पार्षद विधायक के पास समर्थन के लिए गए तो उनसे मना कर दिया।
अगर विधायक चाहता तो 12 तारीख को ही जिताऊ पार्षदों की प्रशिक्षण के लिए बाड़ाबंदी होती पर उसने सोची समझी रणनीति के तहत ऐसा नही किया।बसपा जिला प्रभारी ने कहा कि यदि कॉग्रेस बहुमत के करीब पहुच जाती तो सभापति पद की मांग एस सी, एस टी ,ओबीसी या मुस्लिम करते ,ये उसकी सोची समझी चाल थी यदि कांग्रेस के पास बहुमत होता तो विधायक किसी भी कीमत पर किसी दलित-मुस्लिम या ओबीसी को सभापति नही बनने देता अब जब कांग्रेस की मात्र 11 सीट आई है। जिसमे हार निश्चित है तो अपनी साख बचाने के लिये मुस्लिम को हारने के लिए टिकिट देकर बलि का बकरा बना दिया है।