प्वाइंटमैनों ने दी आर-पार आंदोलन की चेतावनी, 8 घंटे ड्यूटी का मामला-गंगापुर सिटी
आठ घंटे ड्यूटी करने की मांग को लेकर प्वाइंटमैनों ने रेलवे को आर-पार आंदोलन की चेतावनी दी है। ऑल इंडिया प्वाइंटमैन एसोसिएशन के केन्द्रीय संयुक्त सचिव दीपक बडगुजर ने चेताया कि अगर प्रशासन सात दिन के अंदर कोटा मंडल सहित पूरे पश्चिम -मध्य रेलवे जबलपुर जोन में प्वाइंटमैनों,गेटमैन और यातायात कैडर की ड्यूटी पहले की तरह आठ घंटे नहीं की तो आर-पार का आंदोलन शुरु किया जाएगा।
इस दौरान किसी भी प्रकार की हानि के लिए रेल प्रशासन जिम्मेदार रहेगा।उन्होंने बताया कि रेलवे प्वाइंटमैन सेफ्टी कैटेगरी में आते है। इनकी रात-दिन ड्यूटी जोखिम भरी रहती है। कर्मचारियों की परिस्थितियों को देखते हुए दीपक ने प्रशासन से मांगे माने जाने की अपील की है।