यूनियन के अधिवेशन में भाग लेने के लिए यूनियन के नेता जबलपुर के लिए हुए रवाना गंगापुर सिटी
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के 18वें वार्षिक अधिवेशन में भाग लेने के लिए आज मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन एवं मंडल सह सचिव राजू लाल गुर्जर के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक यूनियन पदाधिकारी आज जबलपुर के लिए रवाना हुए ।मंडल उपाध्यक्ष जैन ने बताया कि शनिवार को जबलपुर में मदन महल स्टेशन पर उत्सव सामुदायिक भवन में वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के 18वें वार्षिक अधिवेशन का ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा विधिवत उद्घाटन करेंगे।
अधिवेशन के दौरान रेल कर्मचारियों के ज्वलंत मुद्दों जैसे न्यू पेंशन स्कीम को रद्द कर पुरानी पेंशन योजना लागू करना ,महंगाई भत्ते का भुगतान शीघ्र करना, लारजेस स्कीम लागू करना, रेलवे में खाली पड़े पदों को भरना, रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासन एवं यूनियन के मध्य होने वाली नियमित बैठकों का आयोजन करना सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किये जाएंगे। अधिवेशन में कोटा मंडल की ओर से लगभग 150 यूनियन कार्यकर्ता भाग लेने के लिए आज जबलपुर के लिए रवाना हो रहे हैं। जैन ने बताया कि कारोना महामारी के मद्देनजर इस बार अधिवेशन में विशेष सावधानियां बरती जा रही है। गंगापुर सिटी से यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन मंडल सह सचिव राजू लाल गुर्जर के नेतृत्व में यूनियन के पदाधिकारी यातायात शाखा के अध्यक्ष शशि शर्मा लोको शाखा के सचिव राजेश चाहर,वीरेंद्र मीणा ,आदिल खान, चंद्रभान मीना,नदीम मोहम्मद ,हरिमोहन गुर्जर,रमेश बाबू ,अमर सिंह गुर्जर, हंसराज गुर्जर, राजेश मीणा,शांतिलाल,भाग सिंह मीणा, देवी सिंह मीणा, बलराम मीणा,हेम राज, रमेश चंद सहित दर्जनों कार्यकर्ता जबलपुर के लिए रवाना हुए।