सभी विभाग 15 अगस्त से पहले रोस्टर पंजिका संधारित कर अपलोड करें
– मुख्य सचिव
जयपुर, 29 जुलाई। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि 15 अगस्त से पूर्व रोस्टर पंजिका संधारित कर विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करवाना सुनिश्चित करें। श्री आर्य गुरुवार को सचिवालय में रोस्टर पंजिका संधारित करने के विषय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक में कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री हेमंत गेरा ने बताया कि कई विभागों द्वारा अभी भी रोस्टर पंजिकाएं पूर्ण करके विभाग की वेबसाइट पर अपलोड नहीं की गयी है वहीं कुछ विभाग ऎसे हैं जिनके द्वारा संधारण कर लिया गया है लेकिन उसमें कुछ त्रुटियां रह गयी है। शेष विभागों ने रोस्टर पंजिकाएं पूर्ण करके कार्मिक विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
बैठक में वन एवं पर्यावरण विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा, कृषि, उद्यानिकी एवं सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री भास्कर सावंत, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री आलोक गुप्ता, जल संसाधन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री नवीन महाजन, सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया।