भाजपाइयों ने सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसान महासम्मेलन कार्यक्रम में किसानों के नाम संदेश…

प्रेस-सुचना:-18/12/2020,शुक्रवार,भाजपा

भाजपाइयों ने सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसान महासम्मेलन कार्यक्रम में किसानों के नाम संदेश…

शुक्रवार को दोपहर 2 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किसान महासम्मेलन में किसानों को सम्बोधित कर किसानों के नाम सन्देश दिया।उपतहसील तलावड़ा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने फेसबुक,ट्वीटर, नमो एप,टेलीविजन, रेड़ियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना।
भाजपा युवा नेता मनोज कुमार गुर्जर कुनकटा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की कृषि, भारत का किसान, अब और पिछड़ेपन में नहीं रह सकता।दुनिया के बड़े-बड़े देशों के किसानों को जो आधुनिक सुविधा उपलब्ध है, वो सुविधा भारत के भी किसानों को मिले, इसमें अब और देर नहीं की जा सकती।मैं सभी राजनीतिक दलों को कहना चाहता हूं कि आप अपना क्रेडिट अपने पास रखिए। मुझे क्रेडिट नहीं चाहिए।मुझे किसान के जीवन में आसानी चाहिए, समृद्धि चाहिए, किसानी में आधुनिकता चाहिए।कृपा करके किसानों को बरगलाना, उन्हें भ्रमित करना छोड़ दीजिए।
अचानक भ्रम और झूठ का जाल बिछाकर अपनी राजनीतिक जमीन जोतने के खेल खेले जा रहे हैं।किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर वार किए जा रहे हैं।
राजस्थान के लाखों किसान भी आज तक कर्जमाफी का इंतजार कर रहे हैं।किसान सोचता था कि अब तो पूरा कर्ज माफ होगा और बदले में उसे मिलता था बैंकों का नोटिस और गिरफ्तारी का वॉरंट।
साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो पीएम-किसान योजना शुरू की है, उसमें हर साल किसानों को लगभग 75 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे।यानि 10 साल में लगभग साढ़े 7 लाख करोड़ रुपये।किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर।कोई लीकेज नहीं, किसी को कोई कमीशन नहीं।
अब हमारी सरकार हजारों करोड़ रुपए खर्च करके इन सिंचाई परियोजनाओं को मिशन मोड में पूरा करने में जुटी है।हम हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं।किसानों की लागत कम हो, इसके लिए भी सरकार ने निरंतर प्रयास किए हैं।किसानों को सोलर पंप बहुत ही कम कीमत पर देने के लिए देशभर में बहुत बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।हम अपने अन्नदाताओं को ऊर्जादाता बनाने पर भी काम कर रहे हैं।
अंत में उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि देशभर में किसानों ने नए कृषि सुधारों को न सिर्फ गले लगाया है बल्कि भ्रम फैलाने वालों को भी सिरे से नकार रहे हैं।जिन किसानों में अभी थोड़ी सी आशंका बची है उनसे मैं फिर से कहूंगा कि आप एक बार फिर से सोचिए।मेरी इस बातों के बाद भी, सरकार के इन प्रयासों के बाद भी, अगर किसी को कोई आशंका है तो हम सिर झुकाकर, हाथ जोड़कर, बहुत ही विनम्रता के साथ, देश के किसान के हित में, उनकी चिंता का निराकरण करने के लिए, हर मुददे पर बात करने के लिए तैयार हैं।
किसान पुत्र मनोज कुनकटा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाए गये कृषि सुधार कानूनों का देश के अन्नदाता स्वागत कर रहें है।विपक्ष द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार से बचें!
इस दौरान भाजपा युवा नेता मनोज कुनकटा,रॉकी बाँसरोटा,धनसिंह मीना,राहुल गुप्ता,लाखन गुर्जर, लोकेश माली,मुनीम गुर्जर,रिंकू श्रीकिशन,प्रेमराज सैनी,दीपक नापित,दुलीचंद सैन,कर्नल बैंसला,वंटी गर्ग सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।