राज्य सभा सदस्य सांसद किरोड़ी लाल मीणा की गिरफ्तारी की निंदा रिहाई को लेकर एसडीएम को दिया राज्य पाल के नाम ज्ञापन
वैर। राज्य सभा सदस्य सांसद डा किरोड़ी लाल मीणा की गिरफ्तारी का मामला अब वैर भुसावर तक आ पहुंचा
राज्य सभा सांसद डा किरोड़ी लाल मीना की गिरफ्तारी की मीना समाज के अलावा अन्य समाज के लोगो की ओर से कड़े शब्दों में निंदा करते हुए एसडीएम।कार्यालय पर प्रदर्शन किया और सरकार से अविलंब सांसद किरोड़ी लाल मीणा की रिहाई की मांग को लेकर राज्य पाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया
।राज्य सभा सदस्य सांसद डा किरोड़ी लाल मीणा की गिरफ्तारी को लेकर मीना समाज के अलावा अन्य समाज के लोगो में भारी आक्रोश व्याप्त है
कसवा भुसावर उपखंड के मीना समाज के अलावा अन्य समाज के लोगो ने स्थानीय एसडीएम मुनिदेव यादव को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर राज्य सभा सदस्य सांसद डा किरोड़ी लालमीना की रिहाई की अविलंब मांग की है
ज्ञापन देते समय मीना समाज के बृजेश कुमार मीना राजेश मीणा भगवान सिंह बदन सिंह जगजीवन पुर रामवीर गुर्जर मोहर सिंह मीणा जगदीश मीना मोहित आदि ने बताया कि आभागद दुर्ग पर मीना समाज के अराध्य देव मीन भगवान का झंडा फहराते समय राज्य सभा सदस्य सांसद डा किरोड़ी लाल मीणा की सरकार की ओर से की गई गिरफ्तारी की मीना समाज के अलावा अन्य समाज की ओर से निंदा की जा रही है
ज्ञापन में राज्य पाल को एसडीएम के नाम दिए ज्ञापन में लिखा है कि समय रहते राज्य सभा सांसद डा किरोड़ी लाल मीणा की रिहाई नही की गई तो मीना समाज की ओर से आंदोलन करने की चेतावनी दी हैं