विशाल किसान सभा में किसानों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ भरी हुंकार
गंगापुर सिटी 21 दिसम्बर। सोमवार को नई फल मण्डी प्रांगण, उदेई मोड मे गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने विशाल किसान सभा एवं धरना प्रदर्शन कर केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा तीन काले कानूनों एवं डीजल-पेट्रोल के बढते दामों व किसानो की अन्य समस्याओं का ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरतन कोली को सौंपा।
इससे पहले दोपहर 12.30 बजे से सभा स्थल पर विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी के किसानों का जमावड़ा शुरू हो गया एवं कुछ ही देर बाद पूरा पाण्डाल खचाखच भर गया। किसान महासभा मे किसान यूनियन के कई संगठनों ने सभा को सम्बोधित किया एवं केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ एवं सिन्धु बॉर्डर पर आन्दोलन कर रहे किसानों के समर्थन में गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने भी अपनी हुंकार भरी एवं नरेन्द्र मोदी मुर्दाबाद, काले कानून वापिस लो आदि नारों से पाण्डाल गूंजा।
किसान सभा में भादरा विधायक बलवान पूनिया ने सम्बोधित करते हुए केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ किसान विरोधी बिलों के बारे में किसानों को विस्तार से बताया। इस बिल से किसानों का अहित होगा, एवं मोदी चाहते हैं कि किसानों की खेती को बड़े उद्योगपतियों अडानी-अम्बानी को सौंप दी जाये और किसानों को मालिक से मजदूर बनाने का कार्य ये भाजपा सरकार कर रही है। भादरा विधायक बलवान पूनिया ने कहा कि राजस्थान विधानसभा में सबसे पहले अगर किसानों के पक्ष मेें कोई धरना-प्रदर्शन हुआ है वो गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीना के नेतृत्व में हुआ है।
इसके पश्चात ग्राम पंचायत के कई सरपंचों एवं कई किसान नेताओं ने भी सभा को सम्बोधित किया। साथ ही ग्राम डिबस्या के किसानों ने लोकगीत के माध्यम से किसानों की समस्याओं को बताया। विधायक रामकेश मीना ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं हमेशा गंगापुर विधानसभा क्षेत्र के किसानों के साथ खड़ा हूं, उनके दुख-दर्द में हमेशा साथ रहूंगा और जो किसान भाई लगभग 25 दिन से दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं उनके समर्थन में गंगापुर सिटी विधानसभा का किसान उनके साथ खड़ा है। किसान आन्दोलन से जुड़े किसान संगठनों का जो भी निर्देश होगा उसी अनुसार आगे की रणनीति तय की जायेगी। साथ ही गंगापुर विधानसभा क्षेत्र के सभी किसान भाईयों को हजारों की संख्या में धरना-प्रदर्शन में आने पर धन्यवाद दिया।
इसके पश्चात सभी किसान भाई सभा स्थल से शान्तिपूर्ण तरीके से एक रैली के रूप में चलते हुए उपखण्ड कार्यालय तक पहुंचे।वहां पर सभी किसान एवं विधायक रामकेश मीना ने किसान आन्दोलन के दौरान शहीद हुए किसान भाईयों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धान्जली अर्पित की एवं उनके परिवार को हिम्मत बंधाने की ईश्वर से प्रार्थना की। मंच संचालन मुकेश देहात एवं बनेसिंह राणौली द्वारा किया गया, साथ ही सभा को जनप्रतिनिधि, किसान नेता एवं युवा कार्यकर्ताओं ने सम्बोधित किया। इस दौरान गंगापुर तहसील के 44 सरपंच, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, अब्दुल वहाब, जवानसिंह मोहचा, पवन मीना, बृजभूषण खण्डीप, पिन्टू बडौली, सतीश धामोनिया, रहीसुद्दीन, अवतार, राकेश छान, कैलाशचन्द मीना, रामराज, नेतराम बैरवा, शिवचरण जाटव, रामहरि, राजेश उदेई, बबलेश सहित हजारों की संख्या में किसान और सैंकड़ो युवा सभा में उपस्थित थे।