घरेलू गैस की कीमत वृद्धि के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन
सवाई माधोपुर 21 दिसम्बर। वूमेन इंडिया मूवमेंट सवाई माधोपुर राजस्थान की तरफ से बीजेपी सरकार द्वारा गैस सिलेंडर पर बढ़ाई गई कीमतों को लेकर 21 दिसम्बर को जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रर्दशन किया गया।
इस अवसर पर वूमेन इंडिया मूवमेंट की जिला अध्यक्ष शहनाज बानो ने बताया कि सरकार ने एक ही महीने में गैस सिलेंडर के दाम लगभग सौ रुपए तक बड़ा दिए है जिससे उनके घरेलू बजट पर असर पड़ा है। वूमेन इंडिया मूवमेंट कि स्टेट सेकेट्री अंजुम बानो ने बताया कि कोरोना काल में जहां लोगो के पास आमदनी का जरिया खत्म हो रहा है वहाँ सरकार द्वारा कीमतें बढ़ाकर उनकी आर्थिक स्थिति को और कमजोर किया जा रहा है। विम की स्टेट मेंबर हमीदा इस्लाम ने बताया कि गैस सिलेंडरों कि कीमतें बढ़ाकर जनता पर महगांई का बोझ बड़ा दिया है। प्रदर्शन करने वालों में वूमेन इंडिया मूवमेंट की जिला महासचिव फरहा नाज, जिला उपाध्यक्ष नसीम बानो, सेक्रेटरी रेशमा बानो, स्टेट सेकेट्री अंजुम बानो, स्टेट कमेटी मेंबर हमीदा इस्लाम सहित कई महिलाऐं मौजूद थी।