राज्यपाल ने किया पर्यटन के डिजिटल अभियान के पोस्टर का लोकार्पण
पर्यटन के अधिकाधिक प्रसार पर दिया जोर
जयपुर, 10 सितम्बर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने शुक्रवार को राजभवन में ‘फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान के डिजिटल कैंपेन’ के पोस्टर का लोकार्पण कर उसकी शुरुआत की।
श्री मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान समृद्ध प्रदेश है। यहां के पर्यटन में रोजगार की भी अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने राजस्थान पर्यटन की समृद्धता को सूचना और संचार तकनीक के जरिए सुदूर देशों तक अधिकाधिक पहुंचाने का आह्वान किया। इस संबंध में उन्होंने फैडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) के डिजिटल मार्केटिंग अभियान को इको-टूरिज्म पर फोकस रखते इस अभियान की शुरुआत की सराहना की।
एफएचटीआर के प्रेसीडेंट (ऑनर), श्री भीम सिंह; एफएचटीआर के प्रेसीडेंट, श्री अपूर्व कुमार और एफएचटीआर के महासचिव, श्री मोहन सिंह मेरटिया ने डिजिटल अभियान के बारे में विस्तार से बताया।