शिक्षा मंत्री ने किया शाला संबलन ऎप का विमोचन,
शिक्षा विभाग के सभी आला अधिकारी रहे उपस्थित
जयपुर, 15 सितम्बर। शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा बुधवार को शाला संबलन ऎप के विमोचन हेतु शिक्षा संकुल के सभागार पहुंचे। समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. भंवरलाल ने श्री डोटासरा को नव पल्लव भेंट कर स्वागत किया व शाला संबलन ऎप का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
श्री डोटासरा ने शाला संबलन ऎप का विमोचन करते हुए कहा की अब विभागीय अधिकारीयों द्वारा किसी विद्यालय के निरीक्षण उपरान्त प्राप्त सूचनाओं की इस ऎप के माध्यम से डिजिटल फीडिंग हो सकेगी। शिक्षा मंत्री ने कहा की अब तक जहां विद्यालय निरीक्षण इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण और रखरखाव पर केन्दि्रत होते थे वहीं अब शाला संबलन ऎप के माध्यम से शिक्षा के अकादमिक पक्ष का भी प्रभावी निरीक्षण हो पाएगा। विद्यालयों में अध्यापक अपने कर्तव्यों का निर्वहन किस प्रकार कर रहे हैं इसकी मॉनिटरिंग हो सकेगी। इससे निरीक्षण का लेखा-जोखा तुरंत शाला संबलन ऎप द्वारा विभाग तक पहुंच सकेगा व संबंधित विद्यालय को सटीक व समयबद्ध फीडबैक दिया जा सकेगा। ऎप द्वारा विद्यालयों में शैक्षिक प्रक्रिया की प्रभावी मॉनिटरिंग से शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्धि होगी और साथ ही निरीक्षकों के कार्य की भी मॉनिटरिंग की जा सकेगी।
इसके साथ ही शिक्षा राज्य मंत्री ने राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के पोस्टर, छ।ै प्रशिक्षण मॉड्यूल तथा लर्निंग आउटकम के पोस्टर का भी विमोचन किया। श्री डोटासरा ने कहा कि 2017 में जहां राज्य की राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में दूसरी रैंक आई थी वहीं इस बार विभाग प्रथम रैंक प्राप्त करने को लेकर आशान्वित है। लर्निंग आउटकम पोस्टर का विमोचन करते हुए शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा की सभी विद्यालयों में ये पोस्टर भेजें जायेंगें। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की सुगमता के लिए ये कक्षा कक्ष के बाहर लगाये जाएंगे और उन पर विभिन्न विषयों में विद्यार्थियों का अपेक्षित अधिगम स्तर अंकित किया जाएगा।