यूटीबी पर कार्यरत सहायक आचार्य के
एक्सीजेन्सी भत्ते में बढ़ोतरी की मंजूरी
जयपुर, 21 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में अर्जेन्ट टेम्परेरी बेसिस (यूटीबी) पर कार्यरत सहायक आचार्य के कर्तव्यों और दायित्वों को ध्यान में रखते हुए उनके एक्सीजेन्सी भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है।
मुख्यमंत्री की इस मंजूरी से अब क्लिनिकल विंग में कार्यरत सहायक आचार्य को 9 हजार रूपए प्रतिमाह तथा नॉन क्लिनिकल विंग में कार्यरत सहायक आचार्य को 10 हजार रूपए प्रतिमाह एक्सीजेन्सी भत्ता मिल सकेगा। यह वृद्धि 1 सितम्बर 2021 से प्रभावी होगी।