ग्रामीण आई-स्टार्ट कार्यक्रम के लिए
1.65 करोड़ का अतिरिक्त बजट प्रावधान
जयपुर, 21 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ग्रामीण आई-स्टार्ट कार्यक्रम के लिए 1 करोड़ 65 लाख रूपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में स्टार्टअप्स के माध्यम से उद्यमिता एवं नवाचारों का विकास हो सकेगा।
उल्लेखनीय है कि श्री अशोक गहलोत ने राज्य बजट 2021-22 में आई-स्टार्ट कार्यक्रम की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को स्टार्टअप्स गतिविधियों से जोड़ने के लिए वृहद स्तर पर ग्रामीण आई-स्टार्ट कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की थी। इस बजट घोषणा की क्रियान्विति के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने यह मंजूरी दी है।
—-