साथिनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम

Description

साथिनों का प्रशिक्षण कार्यक्रमजयपुर, 05 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर जिले की बस्सी, सांगानेर एवं दूदू पंचायत समितियों से चयनित साथिनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को पंचायत समिति बस्सी स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग तथा महिला अधिकारिता विभाग के सहयोग से सम्पन्न हुआ।  कार्यक्रम में साथिनों को ई मित्र प्लस मशीन के उपयोग के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया गया। ई मित्र प्लस मशीन से विभिन्न विभागों की विभिन्न जन उपयोगी सेवाओं, योजनाओं की जानकारी, लाभार्थियों की सूचना कैसे प्राप्त की जा सकती है, ई मित्र प्लस मशीन के उपयोग तथा ग्रामवासी इन मशीनों का प्रभावी रूप से किस प्रकार उपयोग कर सकते हैं, इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी साथिनों को दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बस्सी पंचायत समिति प्रधान श्रीमती इंद्रा देवी ने की। कार्यक्रम में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री आर के शर्मा और महिला अधिकारिता विभाग की आयुक्त श्रीमती रश्मि गुप्ता ने भी साथिनों को ई-मित्र प्लस मशीनों के उपयोग की जानकारी दी। कार्यक्रम में सिविल सोसायटी के श्री निखिल डे द्वारा साथिनों को गीतों के द्वारा ओर प्रेरक उद्बोधन द्वारा समाज में अपनी उपयोगिता ओर सहयोग के लिए उद्भोदित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक श्री हरी मोहन गुप्ता एवं उप निदेशक श्री ऋतेश कुमार शर्मा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।—-