प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 आमजन के लम्बित प्रकरणों का हो रहा है शीघ्र निस्तारण -जिला कलक्टर जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा पहुॅचे चन्दवाजी ग्राम पंचायत में लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही किया निस्तारण

Description

प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 आमजन के लम्बित प्रकरणों का हो रहा है शीघ्र निस्तारण -जिला कलक्टरजिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा पहुॅचे चन्दवाजी ग्राम पंचायत में लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही किया निस्तारणजयपुर, 05 अक्टूबर। दो अक्टूबर गांधी जयन्ती से शुरू हुये प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को चौदह पंचायत समितियोेंं की ग्राम पंचायतों में शिविर लगाये गये। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को जिले में चौदह ग्राम पंचायतों पर शिविर लगाये गए। श्री नेहरा ने मंगलवार को आमेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चन्दवाजी में लगाये जा रहे शिविर भी निरीक्षण किया। उन्होंने आवेदकों को जॉबकार्ड, सॉईल हैल्थ कार्ड प्रदान किये। श्री नेहरा ने संबंधित अधिकारियों को शिविर से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। श्री नेहरा ने कहा कि शिविरों में आने वाले ग्रामीणों के कार्य कर उन्हें लाभान्वित किया गया। शिविरों के प्रति आमजन का खासा उत्साह देखा जा रहा है। मंगलवार को सांगानेर पंचायत समिति के राजीव गांधी सेवा केन्द्र कपूरावाला, बस्सी पंचायत समिति की रा.उ.मा. वि. रामरतनपुरा, चाकसू पंचायत समिति के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र आजमनगर, आमेर पंचायत समिति की राजीव गांधी सेवा केन्द्र लबाना, राजीव गांधी सेवा केन्द्र चिताणुकला, आंधी पंचायत समिति की राजीव गांधी सेवा केन्द्र आंधी, गोविन्दगढ़ पंचायत समिति की भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र उदयपुरिया, किशनगढ़ रेनवाल ग्रा पंचायत लूणियावास व मलिकपुर दूदू पंचायत समिति की गहलोता ग्राम पंचायत, कोटपूतली पंचायत समिति की जयसिंहपुरा, विराटनगर पंचायत समिति की अहीरान पंचायत समिति, शाहपुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मनोहरपुर एवं पावटा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत द्वारिकापुरा में शिविर लगाये गये। आंधी पंचायत समिति में मंगलवार को आयोजित शिविर में 6 आवेदकों को पट्टा दिया गया एवं तीन लम्बित पेन्शन प्रकरणों को निराकरण कर मौके पर ही आवेदकों को पेन्शन प्रमाण पत्र प्रदान किये। इसी प्रकार सांगानेर पंचायत समिति के अन्तर्गत लगाये गये शिविर में पन्द्रह नये जॉब कार्ड जारी किये गये एवं 125 जाति, मूल निवास एवं अन्य प्रमाण पत्र जारी किये गये। —–