Description
गांव-गरीब की समस्याओं का हो रहा तुरंत समाधान- कृषि मंत्री प्रशासन गांवों के संग अभियानजयपुऱ, 6 अक्टूबर। जिले के प्रभारी एवं कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गांव और गरीब की समस्याओं का उनके गांव में ही समाधान करने के लिए अभिनव प्रयास किया है। प्रशासन गांवों के संग अभियान में 22 विभाग ग्रामीणों को सेवाएं दे रहे हैं। अजमेर जिले में अभियान के तहत हजारों लोगों को राहत मिली है।प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को किशनगढ़ उपखण्ड की तिलोनिया ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। श्री कटारिया ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे शिविर समाप्ति तक अधिकतम आवेदकों को राहत प्रदान करें। जिन समस्याओं का समाधान मौके पर संभव नहीं है, उन्हें तय समयावधि में पूरा किया जाए। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों एवं युवाओं से आग्रह किया कि वे अभियान में सहयोग करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके। श्री कटारिया ने प्रत्येक विभाग के काउंटर पर जाकर प्रगति एवं योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने तिलोनिया में विधायक कोष से बालिकाओं के खेल के लिए इंडोर हॉल बनाने की घोषणा की।कार्यक्रम में विधायक सुरेश टांक ने ग्राम पंचायत और विभिन्न विभागों से आग्रह किया कि शिविर में ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण लाभान्वित हों। विधानसभा क्षेत्र की जो ग्राम पंचायत सबसे ज्यादा पट्टे बांटेगी, उसे विधायक कोष से 21 लाख रुपए की अतिरिक्त विकास कार्य स्वीकृति दी जाएगी। उन्होंने गांव में बालिकाओं की कबड्डी के लिए मेट देने की घोषणा की।प्रभारी सचिव श्रीमती अपर्णा अरोड़ा ने शिविर में विभाग के काउंटर पर जाकर प्रगति और कार्य योजना की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संवेदनशील होकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करें।शिविर में लाभार्थियों को पट्टे, बंटवारा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, नरेगा जॉब कार्ड, स्प्रेयर कृषि यंत्र, श्रमिक छात्रृवति एवं रोडवेज पास भी वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित, पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया, जिला परिषद के सीईओ डॉ. गौरव सैनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।—-