प्रभारी मंत्री के हाथों से मिले पट्टे तो खिले लाभार्थियों के चेहरे उच्च शिक्षा मंत्री ने चूरू नगर परिषद में किया पट्टा वितरण राज्य सरकार लोगों की हर मुश्किल के समाधान के लिए तत्पर – प्रभारी मंत्री

Description

प्रभारी मंत्री के हाथों से मिले पट्टे तो खिले लाभार्थियों के चेहरेउच्च शिक्षा मंत्री ने चूरू नगर परिषद में किया पट्टा वितरणराज्य सरकार लोगों की हर मुश्किल के समाधान के लिए तत्पर – प्रभारी मंत्रीजयपुर, 7 अक्टूबर। प्रभारी मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी, जिला कलक्टर श्री साँवर मल वर्मा और सभापति श्रीमती पायल सैनी के हाथों से पट्टा प्राप्त कर लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान नजर आई। प्रशासन शहरों के संग अभियान अंतर्गत गुरुवार को चूरू नगर परिषद में 46 लाभार्थियों को पट्टे, 5 को निर्माण एनओसी तथा 25 को शहरी पथ विक्रेता पंजीयन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि राज्य के संवेदनशील मुख्यमंत्री ने इन शिविरों के रूप में राज्य की जनता को एक सौगात दी है और लोगों के काम हाथों-हाथ हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में पांच लाख से अधिक पट्टे दिए जाने का लक्ष्य है और खुशी की बात है कि इस दिशा में बेहतर शुरुआत के साथ काम शुरू हो गया है। उन्होंने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से कहा कि इन शिविरों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें और लोगों को प्रोत्साहित कर उनके काम करवाएं ताकि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार अधिक से अधिक लोगों को इन शिविरों का लाभ मिल सके। उन्होंने सभापति व कमिश्नर से कहा कि चूरू नगर परिषद में भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को पट्टे और दूसरे लाभ मिले, इसके लिए कोशिश करें। उन्होंने कहा कि उन्हें तीन दिवसीय दौरे में जो भी समस्याएं मिली हैं, उनके निराकरण के लिए सक्षम स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। ऊर्जा सहित विभिन्न विभागों में अधिकारियों के रिक्त पद भरे जाएंगे तथा किसानों को उनके फसल खराबे का अधिकतम मुआवजा मिले, यह कोशिश की जा रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभापति श्रीमती पायल सैनी ने इन शिविरों के लिए राज्य सरकार की सराहना करते हुए कहा कि यह केवल पट्टा वितरण का ही नहीं, अपितु सभी समस्याओं के समाधान का अभियान है। लोगों को जागरुक होकर इस अभियान का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस अभियान का पूरे राज्य में लोगों को भरपूर लाभ मिल रहा है और यह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की संवेदनशील सोच का परिचायक है। उन्होंने चूरू नगर परिषद में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी और कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार लोगों को शिविरों का पूरा लाभ दिया जाएगा। जिला कलक्टर श्री साँवर मल वर्मा ने आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान में आमजन को अधिक से अधिक लाभ देने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार लोगों को लाभ दिया जा रहा है। कमिश्नर श्रीमती अभिलाषा सिंह ने चूरू में अभियान के दौरान किए जा रहे कार्य बताए। इस दौरान पूर्व बीसूका उपाध्यक्ष श्री आसाराम सैनी एवं पूर्व उप जिला प्रमुख श्री सोहन लाल मेघवाल ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में एसडीएम श्री अभिषेक खन्ना, डीवाईएसपी श्रीमती ममता सारस्वत, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) श्री कुमार अजय सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। इससे पूर्व नगर परिषद पहुंचने पर प्रभारी मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। श्री अख्तर खान सहित निशक्तों ने प्रभारी मंत्री ने मिलकर राजकीय शारदा उप्रावि में विशेष शिक्षक लगाने की मांग की, जिस पर प्रभारी मंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी को विशेष शिक्षक लगाने के लिए निर्देश दिए। पंद्रह दिन में कार्य पूरा करने के निर्देशप्रभारी मंत्री ने गुरुवार को पुराना बस स्टैंड बालिका महाविद्यालय के भवन का निरीक्षण किया तथा सानिवि अधिकारियों को पंद्रह दिन में पूरा कार्य कंपलीट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण एवं अन्य कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इस दौरान जिला कलक्टर श्री साँवर मल वर्मा, पूर्व जिला प्रमुख श्री भंवर लाल पुजारी, श्री जमील चौहान, पूर्व प्रधान श्री रणजीत सातड़ा आदि मौजूद थे।  —