Description
नामांकन के दौरान किसी भी परेशानी से बचने के लिए अभ्यर्थी समय पूर्व पहुंचे-चुनाव आयुक्तजयपुर, 7 अक्टूबर। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने कहा कि अलवर व धौलपुर जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन है। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से किसी भी परेशानी से बचने के लिए समय से पूर्व पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल करने की अपील की है।श्री मेहरा ने बताया कि गुरुवार तक पंचायत समिति सदस्यों के लिए 577 उम्मीदवारों ने 678 नामांकन पत्र दाखिल किए, जबकि जिला परिषद सदस्य के लिए 88 अभ्यर्थियों ने 110 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए।अंतिम समय का अभ्यर्थी ना करें इंतजारचुनाव आयुक्त ने बताया कि जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि दोनों जिलों में अभी तक कम नामांकन दाखिल हुए हैं। ऎसे में अंतिम दिन बहुत अधिक आवेदन आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अंतिम समय पर जाने पर अभ्यर्थी को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अंतिम समय का इंतजार किए बिना समय से पूर्व पहुंचकर और कोरोना संबंधी निर्देशों की पालना करते हुए आवेदन करने का आग्रह किया है।अभ्यर्थी अपने साथ एक से अधिक व्यक्ति ना लाएचुनाव आयुक्त ने कहा कि पंचायती राज संस्थानों में अभ्यर्थी के स्वयं के द्वारा ही नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाते हैं। ऎसे में अभ्यर्थी कोविड-19 संबंधित सभी गाइडलाइन की पालना करते हुए स्वयं आए व अपने साथ एक से अधिक व्यक्ति को ना लाए। उन्होंने कहा कि ज्यादा लोगों से कोरोना संक्रमण की आशंका बढ़ सकती है।शनिवार को नामांकन पत्रों की होगी संवीक्षाश्री मेहरा ने कहा कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा शनिवार को की जाएगी, जबकि सोमवार को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के तुरंत पश्चात चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों जिलों में 3 चरणों में मतदान करवाए जाएंगे। प्रथम चरण के लिए 20, द्वितीय चरण के लिए 23 और तृतीय चरण के लिए 26 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी।—