किसानों को सिंगल सुपर फास्फेट और यूरिया खाद को डीएपी की जगह पर पोषक तत्व के रूप में उपयोग करने की सलाह

Description

किसानों को सिंगल सुपर फास्फेट और यूरिया खाद को डीएपी की जगह पर पोषक तत्व के रूप में उपयोग करने की सलाहजयपुर, 08 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा एक आदेश जारी कर सभी किसानों को   सलाह दी गई है कि वे डीएपी की जगह  सिंगल सुपर फास्फेट और यूरिया खाद को बेसल डोज के रूप में उपयोग करेंगे तो  वह डीएपी से ज्यादा कारगर साबित होगी, क्योंकि डीएपी में दो पोषक तत्व नाइट्रोजन 18 प्रतिशत और फास्फोरस 46 प्रतिशत पाया जाता है जबकि सिंगल सुपर फास्फेट में फास्फोरस 16 प्रतिशत, कैल्शियम 18.5 प्रतिशत, सल्फर 12, प्रतिशत मैग्निशियम 0.5 प्रतिशत पाया जाता है। यूरिया में नाइट्रोजन 46 प्रतिशत पाया जाता है इसलिए किसान एसएसपी व यूरिया को मिलाकर 5 पोषक तत्वों की पूर्ति कर  सकते हैं।—–