परिवहन निगम कर्मचारियों के वेतन, पेंशन व अन्य परिलाभों के लिए कटिबद्ध

Description

परिवहन निगम कर्मचारियों के वेतन, पेंशन व अन्य परिलाभों के लिए कटिबद्धजयपुर, 09 अक्टूबर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम कर्मचारी हितों के लिए प्रतिबद्ध है।  निगम द्वारा सेवानिवृत कर्मचारियों को पेंशन व अन्य परिलाभ का भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है। कर्मचारी हितों को दृष्टिगत रखते हुए जून एवं जुलाई 2021 का भुगतान अगस्त 2021 में, अगस्त 2021 का सितम्बर 2021 में, तथा सितम्बर 2021 का भुगतान 1 अक्टूबर 2021 को किया गया है। प्रबन्धन का प्रयास है कि राज्य सरकार के अनुरूप सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों को हर माह का वेतन एवं पेंशन का भुगतान अगले माह की एक तारीख को हो सके।रोडवेज प्रबन्धन द्वारा ग्रेच्यूटी का भुगतान भी सुनिश्चित किया जा रहा है। जुलाई 2016 का भुगतान नवम्बर 2020 को कर दिया गया है। अगस्त 2016 का भुगतान दिनांक 26 अगस्त 2021 को कर दिया गया है, सितम्बर 2016 का भुगतान 21 सितम्बर 2021 को कर दिया गया है, एवं अक्टूबर 2016 का भुगतान अक्टूबर, 2021 में किया जायेगा। इसके अतिरिक्त मृतक सेवा निवृत कर्मचारियों के सेवा परिलाभों का भुगतान दिसम्बर 2018 तक किया जा चुका है, तथा जनवरी 2019 से जून 2019 तक का भुगतान दिनांक 31 अक्टूबर 2021 तक कर दिया जाएगा।सेवानिवृत कर्मचारियों को उनके सेवानिवृति परिलाभों का भुगतान माननीय उच्च न्यायालय निर्णय की पालना में वरियता पूर्वक किया जा रहा है।याचिका संख्या 9127/16 श्री रणसिंह व अन्य बनाम निगम में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों की पालना में निगम द्वारा सेवानिवृत्त कार्मिकों को वरिष्ठता को लांघकर (आउट ऑफ टर्न) सेवानिवृत्त कार्मिकों अथवा उनके आश्रितों को गंभीर बीमारी एवं कार्मिकों के पुत्र या पुत्री की शादी पर ग्रेच्यूटी व अन्य सेवानिवृत्ति परिलाभों का भुगतान किया जा रहा है। इस क्रम में प्रतिमाह 30से 40 कार्मिकों को राशि 2 से 3 करोड रुपये का मासिक भुगतान किया जा रहा है।——