Description
लोक समस्याओं को निस्तारण सरकार की प्राथमिकता – अल्पसंख्यक मामलात मंत्रीजयपुर, 10 अक्टूबर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एव जन अभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि प्रदेश सरकार आम जन की समस्याओं के समयबद्ध निराकरण के साथ ही उन्हें विकास की दिशा-दृष्टि प्रदान करने के लिए भरसक प्रयासों में जुटी हुई है और इसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने रविवार को जैसलमेर जिले की भणियाणा पंचायत समिति अन्तर्गत दलपतपुरा में जनसुनवाई के दौरान यह बात कही। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं और परिवेदनाओं को सुना और इनके जल्द से जल्द समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।श्री शाले मोहम्मद ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन को अभावों और समस्याओं से मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है और जन सुनवाई के जरिये जन समस्याओं के निस्तारण के लिए त्रिस्तरीय प्रबन्ध सुनिश्चित हैं। इसके लिए स्थानीय स्तर से लेकर ब्लॉक एवं जिलास्तर पर समस्या समाधान के लिए व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही अधिकारियों द्वारा रोजाना अपराह्न जनता की समस्याओं को सुनकर इनके निराकरण की नियमित व्यवस्था भी है। इसके अलावा सम्पर्क पोर्टल पर 181 पर भी परिवाद को दर्ज कराया जा सकता है। उन्होंने फाजलानी मुरीदपुरा, चांदनी मेघासर, फलसूण्ड आदि में जनता की समस्याओं को सुना और निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी तथा स्थानीय जन प्रतिनिधिगण एवं ग्रामीण प्रतिनिधि उपस्थित थे। —–