Description
विभागीय कार्य को तय समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें- प्रमुख शासन सचिवजयपुर, 11 अक्टूबर। सार्वजनिक निमार्ण विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री राजेश यादव ने कहा कि अभियंन्ता विभागीय कायोर्ं को निश्चित समय में पूरा करें। श्री यादव सोमवार को सार्वजनिक निमार्ण विभाग के कार्यालय में पीपीपी खण्ड अन्तर्गत स्वीकृत 8,216 करोड़ रूपये की लागत के 41 कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।उन्होंने कहा कि इन कार्यों में से 14 कार्य पूर्ण हो चुकें है, 17 कार्य प्रगतिरत है तथा 10 कार्यों की निविदायें प्राप्त की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि भूमि अवाप्ति से संबंधित राजस्व अधिकारियों से परियोजना निदेशक व्यक्तिगत सम्पर्क करें। विभागीय अधिकारियों द्वारा ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान’ के तहत पुरानी सड़कों का राजस्व रिकार्ड़ के लिए आवश्यक प्रयास किया जाएंं।मीटिंग के दौरान प्रमुख शासन सचिव ने निर्देश दिए की सभी अधिकारी, संवेदक एवं कंस्लटेंट सड़क उपयोग करने वाले व्यक्तियों एवं वाहनों की सुरक्षा के समुचित उपाय करते हुए, गुणवता पूर्ण कायोर्ं को निर्धारित समय में सुनिश्चित करे, ताकि राज्य सरकार द्वारा दी गई धनराशि का प्रदेश की जनता को लाभ मिल सकें।बैठक में पीडब्ल्यूडी सचिव श्री चिन्न हरी मीणा, सीई एनएच श्री डी आर मेघवाल, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता पीपीपी श्री वी के सिह, अधीक्षण अभियन्ता पीपीपी श्री अक्षय कुमार जैन, अधीक्षण अभियन्ता पीपीपी श्री सुरेन्द्र कुमार एवं परियोजना निदेशक पीपीपी, संवेदक एवं कंसल्टेंट मौजूद थे। —-