अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर में शिविर का अवलोकन किया, प्रशासन शहराें के संग अभियान को बताया लोक राहत का महाभियान सेवाभावना से काम करें, अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करें – शाले मोहम्मद

Description

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर में शिविर का अवलोकन किया,प्रशासन शहराें के संग अभियान को बताया लोक राहत का महाभियानसेवाभावना से काम करें, अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करें – शाले मोहम्मदmजयुपर, 11 अक्टूबर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एव जन अभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने सोमवार को जैसलमेर नगर परिषद कार्यालय परिसर में प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत आयोजित शिविर का अवलोकन किया तथा स्टेट ग्रान्ट के पट्टे,  पथ विक्रेता प्रमाण पत्रों का वितरण किया। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, पूर्व प्रधान अमरदीन, नगर परिषद आयुक्त सुनीता चौधरी, पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष सुमार खां, पार्षद लीलाधर दैया, समाजसेवी मेघराज परिहार सहित जन प्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों एवं नगर परिषद के अधिकारीगण तथा शहरवासी उपस्थित थे। अल्पसंख्यक मामला मंत्री ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में जैसलमेर शहरवासियों से प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविरों का लाभ पाने के लिए पूरी जागरुकता के साथ आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि यह शिविर सरकार द्वारा गरीबों एवं जरूरमन्दों की तकलीफों को दूर कर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ते हुए प्रगति और खुशहाली देना है। शहरी जन प्रतिनिधि जनोन्मुखी दायित्व निभाएंउन्होंने नगरीय निकायों के जन प्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों से भी कहा कि वे जनता के प्रति जवाबदेही को सामने रखते हुए प्रोएक्टिव रहकर शिविरों का पूरा-पूरा लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करें और शिविरों की अपने स्तर पर मोनिटरिंग भी करते रहें ताकि इन शिविरों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक सफलता प्रदान की जा सके।कार्य सम्पादन की रफ्तार बढ़ाएंअल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए लगाए गए अधिकारियों एवं कार्मिकों से कहा कि शिविर में कार्य संपादन की रफ्तार बढ़ाएं और मानवीय संवेदनशीलता के साथ गरीबों एवं जरूरतमन्दों की मदद करें। उन्होंने यह भी कहा कि नगरीय गतिविधियों में हाईकोर्ट के निर्देशों की पूरी पालना करते हुए नियमों के दायरे में रहकर दायित्व निभाएं और जनता के कार्य निपटाएं। अधिकाधिक जरूरमन्दों को लाभान्वित करने का लक्ष्यनगर परिषद सभापति श्री हरिवल्लभ कल्ला ने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए नगर परिषद द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और कहा कि अधिक से अधिक पात्र एवं जरूरतमन्द नागरिकों को लाभान्वित करने के लक्ष्य को लेकर शिविर गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।शहरी समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा कीजन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने सोमवार को प्रशासन शहराें के संग अभियान के शिविर में नगर परिषद के अधिकारियों एवं कार्मिकों से शहरवासियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों व दर्ज शिकायतों के समाधान को लेकर की जा रही कार्यवाही के बारे में जानकारी ली और जल्द से जल्द समस्या समाधान के निर्देश दिए। —