Description
माह के प्रथम बुधवार को ’’साइबर जागरूकता दिवस’’साइबर क्राइम के प्रति आम जनता और छात्र वर्ग को जागरूक करने के लिए सरकार प्रयासरत-मुख्य सचिवजयपुर, 12 अक्टूबर। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने कहा है कि बढ़ते साइबर अपराधों के मामलों के प्रति राज्य सरकार गंभीर है एवं साइबर क्राइम के प्रति आम जनता और छात्र वर्ग को जागरूक करने के लिए सरकार प्रयासरत है। श्री आर्य मंगलवार को शासन सचिवालय में साcइबर जागरूकता दिवस मनाने तथा इसके वार्षिक कलेण्डर को तैयार करने हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।मुख्य सचिव ने साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए साइबर जागरूकता को एक अभियान के रूप में चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन प्लेटफार्म का ज्यादा इस्तेमाल होने से साइबर क्राइम में भी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा का चलन बढ़ने के बाद विद्यार्थी वर्ग को साईबर अपराध के संबंध में विशेष रूप से जागरूक करना होगा ताकि वे साइबर अपराधियों के चंगुल में ना आ सकें।बैठक में गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अभय कुमार ने बताया कि राज्य में प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को प्रातः 11 से 12 बजे तक ’’साइबर जागरूकता दिवस’’ मनाया जाना आरम्भ हुआ है। इसके लिए जिला प्रशासन के सहयोग से शिक्षा, पुलिस, स्वास्थ्य, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, कॉमन सर्विस सेन्टर्स, आशा कार्यकर्ता, पंचायतीराज संस्थाओं एवं नगरपालिकाओं को सम्मिलित किया गया है। उन्होंने संबंधित विभागाें को इस सम्बन्ध में 31 अक्टूबर तक एक्शन प्लान भिजवाने के निर्देश दिये। बैठक में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पीके गोयल, पंचायतीराज विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्री अर्पणा अरोरा , स्थानीय निकाय विभाग के सचिव श्री भवानी सिंह देथा, उच्च शिक्षा सचिव श्री एन.एल. मीना, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री वैभव गालरिया एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक श्री पुरूषोत्तम शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया। —–