तेल व तिलहन के स्टॉक की घोषणा तीन दिन के भीतर करनी होगी

Description

तेल व तिलहन के स्टॉक की घोषणा तीन दिन के भीतर करनी होगीजयपुर, 12 अक्टूबर। तेल व तिलहन की कीमतों पर निगरानी रखने के लिए भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के रिफाइनर, सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर, मिलर्स, थोक व्यापारी और स्टॉकिएस्ट को तेल व तिलहन के स्टॉक की घोषणा 3 दिवस के भीतर करनी होगी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त आयुक्त श्री अनिल कुमार अग्रवाल बताया कि तेल व तिलहन के स्टॉक की घोषणा करने के लिए भारत सरकार द्वारा                                        URL: https://evegoils.nic.in/eosp/login लिंक उपलब्ध करवाया गया है। लिंक पर रजिस्ट्रेशन कर यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से स्टॉक की घोषणा की जा सकती है। घोषणा के लिए 3 दिन का समय दिया गया है।