Description
पटवार सीधी भर्ती परीक्षा-2021, 15 लाख 62 हजार 995 अभ्यर्थी पंजीबद्ध,23 से 24 अक्टूबर 2021 तक होगी परीक्षा जयपुर, 13 अक्टूबर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 23 से 24 अक्टूबर 2021 तक होने वाली पटवार सीधी भर्ती परीक्षा- 2021 की सभी तैयारी पूर्ण कर ली है। परीक्षा हेतु पंजीबद्ध कुल 15 लाख 62 हजार 905 अभ्यर्थियों में से 5 लाख 2 हजार 307 महिला पंजीबद्ध हैं। पटवार सीधी भर्ती परीक्षा-2021 कार्यक्रम23 अक्टूबर( शनिवार) को प्रथम चरण की परीक्षा प्रातः 8ः30 से 11ः30 तथा इसी दिन द्वितीय चरण की परीक्षा दोपहर 2ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे आयोजित होगी।24 अक्टूबर (रविवार) को तृतीय चरण की परीक्षा प्रातः 8ः30 से 11ः30 तथा इसी दिन चतुर्थ चरण की परीक्षा दोपहर 2ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे आयोजित होगी।बोर्ड सचिव श्री हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि परीक्षा केन्द्र में अवांछित सामग्री ले जाने का प्रयास करने, नकल करने, अभ्यर्थी के स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी बैठाने अथवा प्रयास करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा निरस्त की जाकर बोर्ड द्वारा आगामी समय में आयोजित परीक्षाओं में एक निश्चित अवधि से लेकर आजीवन अवधि तक के लिए प्रतिबंधित किये जा सकते हैं। उन पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों के उपयोग की रोकथाम) अधिनियम 1992 के अन्तर्गत एफ.आई. आर भी दर्ज करवायी जायेगी।बोर्ड द्वारा सलाह दी गई है कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करें एवं बोर्ड द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड में ही परीक्षा केन्द्र पर आएं। परीक्षा केन्द्रों पर किसी प्रकार के कीमती सामान, आभूषण एवं परम्परागत आभूषण, मोबाईल सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान अथवा ऎसी वस्तु जो परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के समय साथ ले जाना अनुमत नहीं है।निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के दृष्टिगत निर्धारित नॉर्मस अनुसार फ्लाइंग स्क्वाड में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी एवं वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी, आन्तरिक सर्तकता दल, प्रत्येक केन्द्र पर ऑब्जरवर आदि लगाये जायेंगे जो स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए उत्तरदायी होंगे तथा उप संयोजकों, केन्द्राधीक्षकों परीक्षा कक्ष अभिजागरों, परीक्षा से सम्बद्ध सरकारी एवं प्राइवेट कार्मिक पर कड़ी निगरानी रखेंगे। इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र के आस-पास की कर उनके विरुद्ध भी कठोर कानूनी कार्यवाही इन सतर्कता दलों द्वारा की जायेगी।—–