नगर निगम हैरिटेज एवं गे्रटर में टाउन वेन्डिग कमेटी के सदस्याें के चुनाव 26 अक्टूबर तक पेश कर सकते है आपत्तियॉ

Description

नगर निगम हैरिटेज एवं गे्रटर में टाउन वेन्डिग कमेटी के सदस्याें के चुनाव26 अक्टूबर तक पेश कर सकते है आपत्तियॉजयपुर, 18 अक्टूबर। नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज के अन्तर्गत टाउन वेन्डिग कमेटी में प्रतिनिधित्व के लिये कुल 10-10 सदस्यों (तीन-तीन महिला सदस्य अनिवार्य) का चयन किया जाना है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट-उत्तर एवं नगर निगम (हैरिटेज) चुनाव अधिकारी श्री बीरबल सिंह ने बताया कि 26 अक्टूबर तक दावे एवं आपत्तियॉ जयपुर हैरिटेज के लिये कार्यालय समय में हैरिटेज मुख्यालय पर कमरा नम्बर-139 एवं नगर निगम ग्रेटर के लिये दावे एव आपत्तियां 26 अक्टूबर को ही नगर निगम गे्रटर मुख्यालय पर कमरा नम्बर-एसई 104 पर पेश किये जा सकते है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने परिचर्चा कराईजिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर मेट्रो -1 के तत्वाधान में राजस्थान विश्वविद्यालय पंच वर्षीय विधि महाविद्यालय, जयपुर द्वारा ऑनलाइन वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के विधिक सहायता केंद्र के संयोजक श्री मनोज मीना ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इच्छा मृत्यु की वैधानिकता विषय पर 20 से अधिक वक्ताओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती असका राव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर मेट्रो -1 ने कहा की इच्छा मृत्यु जैसे अनेक विधिक विषयों पर विधि के छात्रों को चर्चा और शोध करना चाहिए। महाविद्यालय की निदेशक डॉ. संजुला थानवी ने स्वागत उब्बोधन दिया। सभी प्रतियोगियों को शुभकामनायें भी दी। प्रतियोगिता के निर्याणक डॉ. राजकुमार और श्रीमती मोनिका रणोत थे। प्रतियोगिता में खुशी शेखावत, अनुपम सेंगर और श्रुति पाठक विजेता रहे।——