वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर खंड के लोकार्पण कार्यक्रम

वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर खंड के लोकार्पण कार्यक्रम में राजस्थान के लिए पूर्व में सेंक्शन हो चुके प्रोजेक्ट्स जो प्रारंभ हो चुके थे और किन्हीं कारणों से बंद हो गए हैं उन्हें लेकर प्रधामंत्री जी से आग्रह किया कि उनको प्रायोरिटी दें और पुनः प्रारंभ करवाएं।
जिनमें सरमथुरा-गंगापुर वाया करौली रेलवे लाइन, चौथ का बरवाड़ा से अजमेर वाया टोंक रेलवे लाइन,पुष्कर-मेड़ता रोड रेलवे लाइन,आदिवासी क्षेत्र की महत्वाकांक्षी बांसवाड़ा-डूंगरपुर-रतलाम रेल परियोजना,भीलवाड़ा के रूपाहेली में मेमूकोच फैक्ट्री को प्रायोरिटी पर शुरू करवाए जाने की मांग की।
प्रधानमंत्री जी से भिवाड़ी में सलारपुर औद्योगिक क्षेत्र के पास डीएफसी स्टेशन को लेकर मांग की ताकि राजस्थान को उसका लाभ मिल सके और जैसलमेर-बाड़मेर को मुंद्रा-कांडला बंदरगाह से जोड़ने के लिए नई रेल लाइन को लेकर भी आग्रह किया। यह आने वाले वक्त में सभी दृष्टिकोण से बहुत उचित होगा।