प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 गुरूवार को 13 ग्राम पंचायतों पर शिविर लगे

Description

प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021गुरूवार को 13 ग्राम पंचायतों पर शिविर लगेजयपुर, 21 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर जिले में गुरूवार को ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान‘ के तहत 13 ग्राम पंचायतों पर शिविर लगाए गए। गुरूवार को कलवाड़ा, जटवाड़ा, बल्लुपुरा, श्यामपुरा, बोबाडी, कुशलपुरा, हरसोली, रसीली, मण्डावरी, मोलाहेडा, छितोली, बाडीजोडी, और खेलना ग्राम पंचायत पर शिविर लगाये गये। शिविर में विभिन्न योजनाओं के लम्बित प्रकरणों को निस्तारित किया गया। श्री नेहरा ने बताया कि ‘प्रशासन गावों के संग अभियान‘ राज्य सरकार का महत्वपूर्ण एवं महत्वकाक्षी अभियान है। इसके तहत जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक त्वरित रूप से पहॅुचाया जा रहा है। शिविर में वर्षों पुरानी राजस्व समस्याओं को भी हाथो हाथ निपटारा हो रहा है। गुरूवार को ‘प्रशासन गावों के संग अभियान‘ के तहत मण्डावरी ग्राम पंचायत में अतिरिक्त जिला कलक्टर दूदू श्री राजेन्द्र सिंह शेखावत एवं शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी श्री राजकुमार कस्वा ने शिविर में परिवेदनाओं के संबंध में चर्चा की। साथ ही विशेष योग्यजन को वॉकर प्रदान कर राहत प्रदान की।