शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के संबंध में हुई बैठक

Description

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के संबंध में हुई बैठकजयपुर, 22 अक्टूबर। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के संबंध में जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई, जिसमें उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम/द्वितीय एवं जिले के समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित हुए।जिला कलक्टर श्री नेहरा द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये गए कि जयपुर जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सघन अभियान चलाया जावे एवं प्रतिदिन सैम्पलिंग की जाकर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावे, जिससे आम जनता के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव नहीं पडे। नोडल अधिकारी, डॉ. अशोक कुमार अति. जिला कलक्टर, चतुर्थ ने सभी अधिकारियों को प्रतिदिन की कार्यवाही रिपोर्ट सायं 5.00 बजेे तक प्रस्तुत करने एवं जिला प्रशासन के पास प्राप्त शिकायतों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये।दीपावली पूर्व चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में आज कार्यालय सीएमएचओ प्रथम के खाद्य सुरक्षा दल द्वारा आयुक्त खाद्य सुरक्षा कवबजवत के के शर्मा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा के निर्देशों की पालना में दल द्वारा स्टर्लिंग हेल्थ केयर जगदंबा नगर कालवाड रोड के यहां खाद्य पदार्थ घी के वास्तविक मूल्य से कम दर पर विक्रय किए जाते पाए जाने पर से घी ब्रांड माखन बेस्ट एवं घी डेयरी अनमोल का नमूना लिया जाकर शेष घी लगभग 250 लीटर को सिज किया गया एवं कलवार रोड पर स्थित इ.द.े. मसाला के यहां से हल्दी एवं मिर्च पाउडर का नमूना लिया गया जिन्हें खाद्य सुरक्षा प्रयोगशाला से जांच करा कर प्राप्त रिपोर्ट के क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी अभियान में दूध मावा मिठाई घी मसाले आदि जिनकी बिक्री ज्यादा होती है इनके लगातार निरीक्षण एवं नमूनीकरण की कार्रवाई अधिक से अधिक की जाएगीकार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय के खाद सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा आज दिनांक 22 अक्टूबर 2021 को श्री श्याम ट्रेडिंग कंपनी कानोता तहसील बस्सी जिला जयपुर का निरीक्षण किया गया तथा दो नमूने बुरा एवं मिश्री के लिए गए तथा मैसर्स प्रगति इंटरनेशनल बस्सी रीको एरिया जिला जयपुर से एक नमूना बादाम गिरी का लिया गया जिसे जांच हेतु प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगीबाल श्रम एवं बाल तस्करी से मुक्त कराए गए 24 बच्चों को भेजा अपने घर वापसी की खबर सुन बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कानजिला प्रशासन एवं जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल अधिकारिता विभाग जयपुर द्वारा बाल श्रम एवं बाल तस्करी उन्मूलन हेतु विशेष अभियान के तहत जिले में बाल श्रम एवम् बाल तस्करी में लिप्त बच्चों को मुक्त कराया जा रहा हैं तथा राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए उक्त बच्चों को बाल देखरेख संस्थानों तथा अन्य माध्यमों से आश्रय, देखरेख, शिक्षा एवं विकास हेतु आवश्यक सुविधाए उपलब्ध कराई जा रही हैं।जिला कलेक्टर अंतरसिंह नेहरा ने बताया कि उक्त अभियान के मुक्त करवाए गए बच्चों में से 24 बाल श्रमिकों को गुरुवार को विशेष टीम गठित कर स्पेशल ट्रेन के माध्यम से उनके गृह राज्य बिहार भिजवाया गया। उक्त बाल श्रमिक बच्चों के पुनर्वास हेतु डिजिटल रिकॉर्ड तैयार कर सभी बच्चों का बैंक खाता खुलवाया गया हैं तथा विधिक सहायता/वित्तीय सहायता हेतु केस फाइल तैयार करवाकर दस्तावेजों सहित विशेष टीम के साथ भिजवायी गई है।जिला बाल संरक्षण इकाई, जयपुर द्वारा सभी बच्चों को अल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था की गई। इस दौरान नया सवेरा संस्था  से श्री अखिलेश महेश्वरी , टाबर संस्था से श्री राकेश शर्मा  उपस्थित रहे।स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के द्वितीय चरण के अंतर्गत, ओडीएफ पल्स पर संभाग स्तरीय दक्ष प्रशिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन।स्वच्छ भारत मिशन योजना अन्तर्गत राजस्थान को ओडीएफ पल्स करने के लिए अब निदेशालय कमर कस चुका है जिनके निर्देशन में संभाग स्तरीय दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण, आई जी पी आर एस, जयपुर में आयोजित किया गया। इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती रमा देवी जी ने प्रशिक्षणार्थियों को अपने कार्य क्षेत्र में स्थित सभी गांवों में इस अभियान के प्रति जागरूकता फैलाने एवं जल्द ही सभी गांवों को ओडीएफ प्लस बनाने में सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया।प्रशिक्षण के दूसरे दिन जालसू पंचायत समिति के ग्राम पंचायत खन्नीपुरा के गांव सुदर्शनपुरा में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा घर-घर सर्वे, संस्थागत भवनों का सर्वे, ठोस एवं तरल कचरे का सर्वे, और गांव के समुदाय की भागीदारी से गांव का सामाजिक एवं संसाधन मानचित्र तैयार किया गया । इस आधार पर ठोस एवं तरल कचरे के प्रबंधन के लिए मेट्रिक्स प्रणाली के तहत आकलन किया गया, जिसकी मदद से गांव की विस्तृत कार्य योजना का निर्माण किया गया। इस प्रशिक्षण में जयपुर संभाग के झुंझुनू एवं जयपुर जिले के जिला संदर्भ समूह के सदस्यों एवं स्वछग्रहीयो को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण मैं राज्य संदर्भ समूह के सुरेंद्र सेन, अजीत सिंह बिजारणियां, महावीर विजय, अभिषेक संगत, विजय मनोरिया, निसार अली, प्रतिभा सिंह एवं नटवर सेन ने प्रशिक्षण दिया । राज्य स्तरीय आईईसी एक्सपर्ट प्रज्ञा शर्मा और महेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।इस दौरान सांवरमल चौधरी सरपंच खन्नीपुरा एवं समस्त ग्राम पंचायत कर्मचारी एवं ग्राम सुदर्शनपुरा वासी ने सहयोग प्रदान किया एवं सुदर्शनपुरा गांव को ओडीएफ प्लस बनाने के लिए संकल्प लिया। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस मुख्य अतिथि श्रीमती रमा देवी चोपड़ा माननीया जिला प्रमुख जयपुर एवं श्री पवन शर्मा, एईएन निदेशालय, एस बी एम, जयपुर एवं श्री हरिश वर्मा, एईएन जिला परिषद, जयपुर ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।—–