चिकित्सा एवं जन संपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अजमेर के लसाडिया में किए पट्टे वितरित

Description

चिकित्सा  एवं जन संपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अजमेर के लसाडिया में किए पट्टे वितरित जयपुर, 25 अक्टूबर। चिकित्सा  एवं  जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अजमेर जिले की लसाडिया ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान में पट्टे वितरित कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की। चिकित्सा व जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा सोमवार को केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। उन्होंने यहां लसाडिया ग्राम पंचायत पर आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से वार्तालाप कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। स्थानीय सरपंच श्रीमती गीता देवी के द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। इनके निराकरण के संबंध में डॉ. शर्मा ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही इनका निस्तारण संबंधित विभागों द्वारा किया जाएगा। डॉ. शर्मा ने शिविर के दौरान बनाए गए 183 पट्टों में से 11 पट्टे वितरित किए। पट्टे पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। महात्मा गांधी नरेगा के तीन जॉब कार्ड, दो पशु आश्रय स्थल, 2 सोयल हेल्थ कार्ड, दो फसल बीमा, 2 बैटरी चालित स्प्रेयर, 6 सहकारिता विभाग के ऋण तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरित की गई।  इस अवसर पर युवा नेता श्री सागर शर्मा, केकड़ी पंचायत समिति के प्रधान श्री होशियार सिंह, उपखंड अधिकारी श्री विकास पंचोली सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थेरायचंद और लालाराम को मिली बैटरी 40 पेयर से खुशी लसाडिया गांव के लालाराम और रायचंद को प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविर में बैटरी चालित स्प्रेयर वितरित किए गए। इन्हें पाकर दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अब वे अपनी फसलों पर बिना थके दवाओं का छिड़काव कर सकेंगे। आने वाली रबी फसल के दौरान उन्हें इससे राहत मिलेगी।—–