Description
लैंगिक अपराधों से पीड़ित बालकों को विशेष राहत प्रदान करने की मंजूरी दीजयपुर, 27 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने लैंगिक अपराधों से पीड़ित बालकों को बाल कल्याण समिति की अनुशंसा के आधार पर विशेष राहत देने की मंजूरी दी है। श्री गहलोत ने ऎसे पीड़ित बच्चों को तत्काल दी जाने वाली विशेष राहत का भुगतान जिला बाल संरक्षण इकाई के अधीन संधारित निधि से किए जाने पर भी सहमति दी है। इसके तहत अनुतोष के रूप में ऎसे बच्चों की तात्कालिक जरूरतों यथा- बर्तन आदि के लिए एकमुश्त 12 हजार रूपए तथा चावल, गेहूं, दाल, दलहन आदि के लिए 1500 रूपए प्रतिमाह प्रति सदस्य 3 माह की अवधि के लिए विशेष राहत देने की मंजूरी दी गई है। यह विशेष सहायता उन्हीं बच्चों को प्रदान की जाएगी जिन्हें संस्थागत देख-रेख की आवश्यकता नहीं है।—