जिलों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वार्षिक कार्य योजना तैयार करेगी जिला स्तरीय पर्यटन कमेटी

Description

जिलों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वार्षिक कार्य योजनातैयार करेगी जिला स्तरीय पर्यटन कमेटीजयपुर, 28 अक्टूबर। राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने और राज्य की जैव विविधता का अन्वेषण करने के लिए जिलों में गठित पर्यटन कमेटी द्वारा वार्षिक कार्य योजना तैयार की जाएगी। इस योजना को वित्तीय प्रावधान हेतु वन विभाग को प्रस्तुत किया जाएगा।वन विभाग के शासन सचिव श्री बी. प्रवीण ने बताया कि राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने और राज्य की जैव विविधता का अन्वेषण करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा नई राजस्थान राज्य पारिस्थितिकी पर्यटन नीति-2021 घोषित की गई। इस नीति के प्रावधानों के तहत जिला स्तर पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पारिस्थितिकी पर्यटन कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में पर्यटन विभाग, जन-जातीय क्षेत्र विभाग, शिक्षा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, कृषि विभाग, पुरातत्व विभाग और वन विभाग शामिल हैं।इस स्थाई समिति की 3 माह में एक बार बैठक आयोजित की जाएगी। समिति द्वारा अपने-अपने जिलों में स्थानीय समुदायों का ध्यान रखते हुए पर्यटन प्रबंधन की गतिविधियों और संभावित पर्यटन स्थानों का चयन कर 5 वर्ष के लिए पर्यटन प्रबंध योजना बनाई जाएगी। प्रबंध योजना में सभी की भागीदारी एवं वित्तीय संसाधनों का विस्तार से उल्लेख किया जाएगा।उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय पर्यटन कमेटी द्वारा प्रतिवर्ष कराई जाने वाली वार्षिक कार्य योजना भी तैयार की जाएगी।