Description
विधानसभा उप चुनाव – 2021-राजनैतिक विज्ञापनों का अधिप्रमाणन जरूरीजयपुर 28 अक्टूबर। निर्वाचन आयोग ने विधानसभा उप चुनाव-2021 में विज्ञापन एवं पेड न्यूज के संबंध में प्रिंट मीडिया में मतदान दिवस एवं मतदान दिवस से 2 दिन पूर्व प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों का अधिप्रमाणन कराने संबंधी आदेश जारी किये है। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री कृष्ण कुणाल ने बताया कि किसी भी राजनैतिक दल अथवा उम्मीदवार अथवा संगठन द्वारा 29 व 30 अक्टूबर, 2021 को प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों का राज्य स्तरीय एमसीएमसी कमेटी अथवा जिला स्तरीय एमसीएमसी कमेटी से अधिप्रमाणन किया जाना आवश्यक है।उल्लेखनीय है कि दोनों विधानसभा क्षेत्र वल्लभनगर एवं धरियावद में आगामी 30 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान करवाया जाएगा तथा 2 नवंबर को मतगणना होगी। दोनों विधानसभाओं में कुल 5 लाख 11 हजार 455 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। वल्लभनगर में 2 लाख 53 हजार 831 व धरियावद में 2 लाख 57 हजार 624 मतदाता अपने मत डाल सकेंगे। —-