विधानसभा उपचुनाव – 2021- प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर चुनाव 30 अक्टूबर को, शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैद, 5 लाख से अधिक मतदाता दे सकेंगेे वोट, मतदाताओं से की वोट डालने की अपील

Description

विधानसभा उपचुनाव – 2021-प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर चुनाव 30 अक्टूबर को,शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैद,5 लाख से अधिक मतदाता दे सकेंगेे वोट,मतदाताओं से की वोट डालने की अपीलजयपुर, 29 अक्टूबर। विधानसभा उपचुनाव के तहत प्रदेश की दो विधानसभा सीटों वल्लभनगर (उदयपुर) व धरियावद (प्रतापगढ़) में 30 अक्टूबर को होने वाले चुनावों में 5 लाख 11 हजार 455 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगेे।मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 53 हजार 831 मतदाता हैं जिनमें से 1 लाख 29 हजार 91 पुरुष व 1 लाख 24 हजार 740 महिला मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार धरियावद विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 57 हजार 624 मतदाताओं में 1 लाख 29 हजार 996 पुरुष एवं 1 लाख 27 हजार 624 महिला मतदाता हैं। इस प्रकार दोनों विधानसभा में कुल 5 लाख 11 हजार 455 मतदाताओं में 2 लाख 59 हजार 87 पुरुष एवं 2 लाख 52 हजार 364 महिला मतदाता शामिल हैं।दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता भी कर सकेंगे मतदानश्री गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दोनों विधानसभा क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 14 हजार 417 मतदाताओं तथा 4 हजार 567 दिव्यांग मतदाताओं के लिए इस बार विशेष व्यवस्थाएं की हैं। उन्होंने बताया कि वल्लभनगर विधानसभा में 8 हजार 321 मतदाता 80 वर्ष से ऊपर की आयु के हैं एवं 2428 दिव्यांग मतदाता हैं वहीं धरियावद में 6 हजार 96 मतदाता 80 वर्ष से अधिक उम्र के हैं एवं 2 हजार 139 दिव्यांग मतदाता है। इसके साथ ही वल्लभनगर में 90 एवं धरियावद में 8 सर्विस मतदाता भी है।दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाश्री गुप्ता ने बताया कि जिन बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के विकल्प का चयन नहीं किया है और उनके सुलभ मतदान के लिए आयोग ने तीसरी पंक्ति की भी व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजनों की मदद के लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही, जिन मतदान केन्दों पर दिव्यांग मतदाता रजिस्टर है वहां उन्हें घर से लाने व छोड़ने के लिए अतिरिक्त वाहन की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हर दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।वल्लभनगर में बनेगा दिव्यांगजनों के लिए स्पेशल बूथवल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांगजन के लिए स्पेशल बूथ (मतदान केन्द्र) बनाया गया है, जहां वे अपने मताधिकार का प्रयोग सुविधानुसार कर सकेंगे। इन उपचुनावों में दिव्यांगजनों के लिए यह अभिनव पहल की गई है।निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस बल रहेगी मौजूदश्री गुप्ता ने बताया कि स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 4468 पुलिसबल तैनात किया गया है। सीएपीएफ, एसएपीएफ की 11 कम्पनियों सहित राजकीय पुलिस व होमगार्ड नियोजित किये गए हैं। दोनों विधानसभा क्षेत्रों व मतदान केन्द्रों पर पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ कानून व्यवस्था मजबूत रहेगी।1 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री की जब्तउप चुनावों के मद्देनजर निर्वाचन विभाग के निर्देश पर संबधित विभागों ने 1 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब, नकद राशि, नशीले पदार्थ व अन्य सामग्री जप्त की है।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधान सभा उप चुनाव की घोषणा होने के साथ ही संबंधित विभागों की टीमों ने काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि वल्लभनगर (उदयपुर), एवं धरियावद (प्रतापगढ़) में चुनावी घोषणा से 28 अक्टूबर तक 1 करोड़ 43 हजार 728 मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की है।श्री गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रों में काम कर रही एफएसटी, एसएसटी और पुलिस ने मिलकर 29 लाख 62 हजार 1 रूपये की नकदी, 44 लाख 83 हजार 477 रुपए की अवैध शराब, 3 लाख 49 हजार 250 रुपए के नशीले पदार्थ और 22 लाख 49 हजार रूपये की अन्य सामग्री को जब्त किया है। उन्होंने कहा क्षेत्र में विभागों द्वारा कड़ी निगरानी रखी गई और किसी भी संदेहास्पद मामले पर कड़ी कार्यवाही की गईं।उचित कानून एवं व्यवस्था के लिए की कार्यवाहीमुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपचुनावों की घोषणा के बाद से ही कानून एवं व्यवस्था को लेकर दोनों जिलों के प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए कार्यवाईयां की। उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर तक उदयपुर एवं प्रतापगढ़ जिले में कुल 1 हजार 757 लोगों को पाबन्द किया गया। इस अवधि में 584 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया। साथ ही दोनों जिलों में 4 हजार 145 लाइसेन्स युक्त हथियार जमा किये गये। उदयपुर जिले में 4 नाके तथा प्रतापगढ़ जिले में भी 4 नाके सहित कुल 8 नाके संचालित किये जा रहे हैं।प्रातः 7 से सांय 6 बजे तक कर सकेंगे मतदानश्री गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई कोविड गाईडलाइन के अनुसरण में मतदान का समय बढ़ाकर प्रातः 7 बजे से सांय 6 बजे तक किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी मतदान कार्मिकों को हैंड ग्लव्ज, फेस मास्क व फेसशील्ड दी जायेगी। मतदाताओं को मतदान के दौरान फेस मस्क पहनना अनिवार्य होगा। मतदाताओं को मतदान केन्द्रों पर हैंड ग्लव्ज व मास्क उपलब्ध करवाये जायेंगे। मतदान केन्द्र के प्रवेश व निकास स्थानों पर हैंड सेनेटाईजर उपलब्ध रहेंगे। सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड गाईडलाइन की पूर्ण रूप से पालना की जाएगी।निर्वाचन से जुड़ी समस्या के लिए करें नियंत्रण कक्ष में फोनमुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान दिवस पर मतदाता निर्वाचन संबंधी किसी भी समस्या के लिए जिला और राज्य स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में फोन कर मदद प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वल्लभनगर विधानसभा के मतदाता 0294-2414620 और धरियावद विधानसभा के मतदाता 01478-222333 पर फोन कर सकते हैं। राज्य स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष पर मतदाता 0141-2227550 नंबर पर फोन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता किसी भी समस्या के लिए 1950 हैल्प लाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत सी-विजिल एप द्वारा भी की जा सकती है।मतदाताओं से की वोट देने की अपीलश्री गुप्ता ने दोनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से लोकतंत्र के त्योंहार का सफल बनाने के लिए लोगों से मतदान केन्द्र पर पहुंच कर वोट देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक राष्ट्र की प्रगति व विकास के लिए लोग अपने मत की शक्ति को पहचानें। मतदान हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है। अतः अधिक से अधिक संख्या में लोग घरों से निकलें और मतदान करें।—–